कमोडिटी बाजार: क्रूड और Copper में गिरावट, सोने-चांदी में उछाल
Commodity Market में आज तांबा, क्रूड ऑयल में गिरावट दिखाई दी. हालांकि सोना-चांदी में आज तेजी का रुख रहा.
MCX में कच्चे तेल का नवंबर अनुबंध 41 रुपये या एक प्रतिशत के नुकसान से 4,053 रुपये प्रति बैरल पर आ गया.
MCX में कच्चे तेल का नवंबर अनुबंध 41 रुपये या एक प्रतिशत के नुकसान से 4,053 रुपये प्रति बैरल पर आ गया.
बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ-साथ वायदा कारोबार में भी कमजोरी देखने को मिली. एक तरफ जहां सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों सूचकांक ने लाल निशान पर जाकर दम तोड़ा वहीं, एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स के सौदों में भी बिकवाली दर्ज की गई.
बुधवार को बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 229.02 अंक गिरकर 40,116.06 अंक और निफ्टी (Nifty) 73 अंक गिरकर 11,840.45 अंक पर बंद हुआ. Bank Nifty भी 574 अंक गिरकर 30,541 के स्तर पर रुक गया.
Commodity Market की बात करें तो आज तांबा, क्रूड ऑयल में गिरावट दिखाई दी. हालांकि सोना-चांदी में आज तेजी का रुख रहा.
TRENDING NOW
तांबे का वायदा भाव घटा
कमजोर हाजिर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को तांबे (Copper) का वायदा भाव 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 439.90 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबे का नवंबर आपूर्ति का अनुबंध 35 पैसे या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 439.30 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 1,904 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह तांबे का दिसंबर अनुबंध 65 पैसे या 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 444.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 121 लॉट का कारोबार हुआ.
क्रूड ऑयल में कमजोरी
कच्चे तेल (Crude Oil) का वायदा भाव 41 रुपये टूटकर 4,053 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में कच्चे तेल का नवंबर अनुबंध 41 रुपये या एक प्रतिशत के नुकसान से 4,053 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 23,950 लॉट के लिए कारोबार हुआ. कच्चे तेल का दिसंबर अनुबंध 44 रुपये या 1.07 प्रतिशत के नुकसान से 4,068 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 890 लॉट का कारोबार हुआ.
वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.44 प्रतिशत के नुकसान के साथ 56.55 डॉलर प्रति बैरल और न्यूयॉर्क में ब्रेंट कच्चा तेल 61.77 डॉलर प्रति बैरल पर था.
चांदी में उछाल
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में चांदी (Silver) का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 444 रुपये या 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,331 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 4,557 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह चांदी का अगले साल मार्च की आपूर्ति का अनुबंध 437 रुपये या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,945 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 154 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
देखें Zee Business LIVE TV
सोने में 155 रुपये की तेजी
सोने (Gold) का वायदा भाव 155 रुपये की बढ़त के साथ 37,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति का अनुबंध 155 रुपये या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,759 लॉट का कारोबार हुआ. फरवरी अनुबंध 137 रुपये या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,860 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 252 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोने 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,462.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
05:38 PM IST