कमोडिटी बाजार : बेस धातु के साथ सोना-चांदी की भी चमक बढ़ी, बिनौला और ग्वारसीड में गिरावट
कमोडिटी बाजार में मंगलवार को दूसरे दिन भी बेस धातुओं के सौदों में तेजी देखने को मिली. इंटरनेशनल डिमांड जारी रहने से चांदी 0.71 प्रतिशत चमककर 40,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
मंगलवार को कृषि जिंसों के सौदों में नरमी देखने को मिली. बिनौला खली, ग्वारसीड और ग्वारगम के दामों में गिरावट दर्ज की गई.
मंगलवार को कृषि जिंसों के सौदों में नरमी देखने को मिली. बिनौला खली, ग्वारसीड और ग्वारगम के दामों में गिरावट दर्ज की गई.
कमोडिटी बाजार में मंगलवार को दूसरे दिन भी बेस धातुओं के सौदों में तेजी देखने को मिली. आज सोना में सुधार हुआ और इंटरनेशनल डिमांड जारी रहने से चांदी 0.71 प्रतिशत चमककर 40,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. उधर, कृषि जिंसों के सौदों में नरमी देखने को मिली. बिनौला खली, ग्वारसीड और ग्वारगम के दामों में गिरावट दर्ज की गई. शुरू करते हैं बात बेस मैटल की. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जस्ता, तांबा और निकेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया.
जस्ता में तेजी
औद्योगिक मांग के कारण घरेलू हाजिर बाजार में मजबूती के रुख की वजह से सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 194.30 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में जस्ता के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 60 पैसा अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 194.30 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,252 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
निकेल में उछाल
हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी आने के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में निकेल की कीमत 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 916.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में निकेल के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.10 रुपये अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 916.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 2,178 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
तांबा भी चमका
घरेलू हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में तांबा की कीमत 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 465.60 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.45 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 465.60 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 470 लॉट के लिए कारोबार हुआ. तांबा के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.05 रुपये अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 461.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,998 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
चांदी 0.71 प्रतिशत मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.71 प्रतिशत चमककर 40,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 284 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 1,578 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, फरवरी डिलिवरी वाली चांदी 278 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 1,770 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.98 डॉलर प्रति औंस पर रही.
वायदा कारोबार में सोना मजबूत
वैश्विक स्तर पर मजबूती के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना 0.68 प्रतिशत मजबूत होकर 33,526 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अप्रैल में डिलिवर होने वाला सोना 226 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत मजबूत होकर 33,526 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,480 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, मार्च डिलिवरी वाला सोना भी 220 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 33,379 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,315 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत बढ़कर 1,329.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
बिनौला टूटा
हाजिर बाजार से कमजोरी के संकेतों के अनुरूप कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौला तेलखली की कीमत 23 रुपये की गिरावट के साथ 1,962 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बिनौला तेलखली कीमतों में हानि दर्ज हुई.
हाजिर बाजार में वैकल्पिक चारा खाद्य पदार्थ की सस्ते में उपलब्धता की वजह से पशुचारा निर्माता कंपनियों की कमजोर मांग और बाजार में प्रचूर मात्रा में स्टॉक होने के कारण बिनौला तेलखली कीमतों में गिरावट आई. एनसीडीईएक्स में बिनौला खली के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 23 रुपये अथवा 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,962 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 28,820 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार बिनौला खली के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 22.50 रुपये अथवा 1.12 प्रतिशत की हानि के साथ 1,991 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 3,960 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ग्वारसीड में गिरावट
हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारसीड की कीमत 62 रुपये की हानि के साथ 4,175.5 रुपये प्रति 10 क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 62 रुपये अथवा 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,175.5 रुपये प्रति 10 क्विंटल रह गई जिसमें 1,05,160 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इसी प्रकार ग्वारसीड के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 69.5 रुपये अथवा 1.62 प्रतिशत की हानि के साथ 4,220.7 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई जिसमें 14,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ग्वारगम वायदा में गिरावट
कमजोर निर्यात और घरेलू मांग के कारण हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख की वजह से कारोबारिये अपने सौदों का आकार कम करने में लग गये जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारगम की कीमत 131 रुपये की हानि के साथ 8,210 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई. कमजोर निर्यात मांग के कारण हाजिर बाजार में सुस्ती के रुख के अनुरूप कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से यहां वायदा कारोबार में ग्वारगम कीमतों में गिरावट आई.
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये अथवा 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,210 रुपये प्रति पांच क्विंटल रह गई जिसमें 10,840 लॉट के लिए कारोबार हुआ. ग्वारगम के सर्वाधिक सक्रिय मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 135 रुपये अथवा 1.58 प्रतिशत की हानि के साथ 8,410 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 50,580 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
(इनपुट भाषा से)
07:08 PM IST