बजट से पहले शेयर बाजार में निवेशक सतर्क, जानिए बजट वीक में क्या हो सकती है चाल
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली के भारी दबाव के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले गिरावट के साथ बंद हुए.
आखिरी दो सत्रों में सुधार के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई. (Dna)
आखिरी दो सत्रों में सुधार के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई. (Dna)
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली के भारी दबाव के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले गिरावट के साथ बंद हुए. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की हालिया रिपोर्ट में भारत के आर्थिक विकास दर अनुमान में कटौती करने से घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के शुरुआती सत्रों में कारोबारी रुझान कमजोर रहने के कारण बिकवाली का भारी दबाव बना रहा. हालांकि आखिरी दो सत्रों में सुधार के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 332.18 अंकों यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 41,613.19 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 104.10 अंक यानी 0.84 फीसदी फिसलकर 12,248.25 पर ठहरा.
हालांकि BSE Mid Cap और Small Cap सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त दर्ज की गई. BSE मिड-कैप सूचकांक शुक्रवार को वीकली आधार पर 113.57 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 15,822.54 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 137.26 अंकों यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 14,845.96 पर थमा.
TRENDING NOW
हफ्ते की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 416.46 अंक यानी 0.99 फीसदी लुढ़ककर 41,528.91 पर ठहरा. निफ्टी भी 121.60 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 12,230.75 पर बंद हुई.
IMF द्वारा भारत के आर्थिक विकास दर अनुमान में कटौती करने के कारण कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच अगले सत्र में मंगलवार को भी सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 205.10 अंक फिसलकर 41,323.81 पर आकर रुका. निफ्टी भी 54.70 अंक नीचे आंकर 12,169.85 पर ठहरी.
गिरावट का यह सिलसिला कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को भी जारी रहा, जब सेंसेक्स पिछले सत्र से 208.43 अंकों की गिरावट के साथ 41,115.38 पर बंद हुआ और निफ्टी ने भी 62.95 अंक टूटकर 12,106.90 पर विराम लिया.
हालांकि सप्ताह के चौथे सत्र में गुरुवार को गिरावट का यह सिलसिला थम गया. खासतौर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट से घरेलू बाजार को सहारा मिला, जबकि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक शेयर बाजार में सुस्ती का दौर बना रहा.
सेंसेक्स गुरुवार को पिछले सत्र से 271.02 अंकों की रिकवरी के साथ 41,386.40 पर बंद हुआ और निफ्टी 73 अंकों की बढ़त के साथ 12,179.90 पर ठहरी. सप्ताह के आखिरी सत्र में भी बढ़त दर्ज की गई. लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 226.79 अंक चढ़कर 41,613.19 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 67.90 अंकों की बढ़त के साथ 12,248.25 पर बंद हुई.
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हफ्ते लगातार 4 दिनों तक कच्चे तेल के दाम पर दबाव बना रहा और इन चार दिनों में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 5 डॉलर प्रति बैरल टूट गया है. ब्रेंट क्रूड का भाव शुक्रवार को करीब 7 हफ्ते के निचले स्तर तक टूटा. लिहाजा विदेशी बाजार से कमजोरी का संकेत मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी दो सत्रों में कारोबारी रुझान मजबूत रहा.
04:33 PM IST