Budget 2020 My Pick: 100 रुपए वाला शेयर कराएगा धमाकेदार कमाई, खरीदने की सलाह
ज़ी बिज़नेस के रिसर्च हेड संदीप ग्रोवर ने स्पाइसजेट (Spicejet Share Price) शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है. इस समय बाजार में इस शेयर का प्राइस 106 रुपए है.
आप स्पाइसजेट (Spicejet Share Price) में पैसा लगा सकते हैं. इस शेयर का प्राइस 106 रुपए है. (Reuters)
आप स्पाइसजेट (Spicejet Share Price) में पैसा लगा सकते हैं. इस शेयर का प्राइस 106 रुपए है. (Reuters)
बजट (Budget 2020) से पहले अगर आप बाजार में पैसा लगाने के लिए कोई सस्ता शेयर सर्च कर रहे हैं तो आप स्पाइसजेट (Spicejet Share Price) में पैसा लगा सकते हैं. यह शेयर काफी कम कीमत का है और इसमें अच्छा रिटर्न मिलने की भी संभावना ज्यादा है. इसके अलावा मोदी सरकार (Modi government) के बजट में होने वाले ऐलानों का असर भी इस शेयर में देखने को मिल सकता है तो निवेशक इस शेयर को खरीदकर अपने मुनाफे को बढ़ा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस के रिसर्च हेड संदीप ग्रोवर ने इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है. इस समय बाजार में इस शेयर का प्राइस 106 रुपए है.
जानिए क्यों करें इस शेयर में निवेश
इस शेयर में निवेश करने के कई फायदें हैं, जानिए संदीप ग्रोवर ने किन प्वाइंट पर किया फोकस-
- यह शेयर इस समय अपने ऊपरी स्तर से 37 फीसदी नीचे है.
- इसके अलावा यह शेयर इंडिगो के मुकाबले आधे वैल्युएशन पर आपको मिल रहा है.
- अगर हम ऑपरेटिंग आधार पर बात करें तो यह सेक्टर की बेहतरीन कंपनियों में से एक है.
- कंपनी का मार्केट शेयर 16.3 फीसदी के उच्चतम स्तर पर है.
- कंपनी का मार्केट कैप इस समय ऑल टाइम हाई पर है.
- स्पाइसजेट को अप्रैल 2020 में 737 मैक्स विमान मिलने से कंपनी की क्षमता में भी इजाफा होगा.
जेट एयरवेज की दिक्कतों का मिलेगा फायदा
आपको बता दें कि बाजार में इंडिगो और जेट एयरवेज की दिक्कतों से इस कंपनी को काफी फायदा हुआ है. जेट एयरवेज के बंद होने के कारण स्पाइसजेट का मुनाफा काफी बड़ गया है. इसके साथ ही इंडिगो ने फाइनेंशियल ईयर 20 की ग्रोथ गाइडेंस को 25 फीसदी से घटाकर 22.5 फीसदी कर दिया है.
आपके बजट में सस्ता शेयर : जानें दमदार फंडामेंटल वाला सस्ता बजट शेयर जो कराएगा आपकी शानदार कमाई...#ZeeBudget2020 #Budget2020 #UnionBudget2020 @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 pic.twitter.com/ObYeXf6b9r
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
20 फरवरी को कंपनी भरेगी नई उड़ानें
आपको बता दें कि कंपनी 20 फरवरी से साउदी अरब समेत 8 जगहों के लिए उड़ान शुरू होंगी. सरकार की उड़ान स्कीम का फायदा भी इस कंपनी को काफी मिल रहा है. दक्षिण और पश्चिम भारत के लिए 7 नई घरेलू उड़ानों का ऐलान किया है. इसके अलावा अहमदाबाद से साऊदी अरब तक उड़ान भरने वाली यह पहली कंपनी होगी.
50 फीसदी डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर
जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने हिस्सा बढ़ाकर 1.67 फीसदी कर दिया है. इसका भी असर कंपनी पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अगर हम इसकी तुलना इंडिगो से करें तो यह स्टॉक आपको 50 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल जाएगा.
जानिए ब्रोकर्स रिपोर्ट की राय
ब्रोकर्स की रिपोर्ट की बात करें तो इसमें 15 में से 11 एक्सपर्ट ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है. 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है. इसके अलावा सिर्फ एक एनालिस्ट ने बेचने की सलाह दी है.
गोल्डमैन सैक्स- खरीदें
टारगेट प्राइस - 125 रुपए
HSBC- होल्ड करें
टारगेट प्राइस- 115 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एलारा कैपिटल- खरीदें
टारगेट प्राइस- 186 रुपए
04:51 PM IST