Budget 2020: LIC का IPO लाएगी सरकार, बेचेगी अपनी बड़ी हिस्सेदारी
एलआईसी देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है.
एलआईसी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराया गया तो यह देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध वित्तीय सेवा कंपनी बन जाएगी.
एलआईसी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराया गया तो यह देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध वित्तीय सेवा कंपनी बन जाएगी.
#BudgetOnZee : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पब्लिक इश्यू (IPO) लाएगी.
एलआईसी देश की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है. LIC भारत के 1.3 अरब लोगों में से करीब एकचौथाई लोगों को किसी न किसी तरह सेवा दे रही है. कंपनी के पास कुल 31.10 लाख करोड़ रुपये के असेट अंडर मैनेजमेंट हैं. इसके आईपीओ को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी. इन चर्चाओं को विराम देते हुए सरकार ने आज ऐलान कर दिया कि एलआईसी का आईपीओ लाया जाएगा.
एलआईसी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराया गया तो यह देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध वित्तीय सेवा कंपनी बन जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ लाने के पीछे सरकार का मकसद यह है कि सरकार एलआईसी अपनी हिस्सेदारी घटाएगी. केंद्र सरकार ने पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह पीएसयू कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को 35 फीसदी तक रखेगी.
एलआईसी को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का यह फैसला सरकार का राजस्व बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
एक अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाने की उम्मीद नहीं है. कंपनी को सूचीबद्ध करना कठिन हो सकता है, क्योंकि इसका बड़ा निवेश रियल स्टेट, आर्ट व इक्विटी मार्केट में है, जिसके मूल्य निर्धारण में समय लग सकता है.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का सरप्लस 2018-19 में 9.9 फीसदी बढ़कर 532.14 अरब रुपये हो गया. यह पहला मौका था जब एलआईसी का सरप्लस 500 अरब रुपये के स्तर को पार कर गया.
मोटी कमाई वाला आईपीओ
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि एलआईसी का आईपीओ निवेशकों को मोटी कमाई वाला पब्लिक इश्यू सावित होगा. पिछले साल आईआरसीटीसी के आईपीओ ने धमाल मचाया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
5 लाख रुपए तक इनकम टैक्स फ्री
वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव का भी ऐलान किया. अब 5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि अब 5 से 7.5 लाख की आय पर नई टैक्स दर 10% हो सकती है. 7.5 लाख से 10 लाख रुपए पर इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15% किया जा रहा है. वहीं 10 लाख से 12.50 लाख इनकम पर टैक्स रेट 30% से घटाकर 20% किया गया है.
04:18 PM IST