Budget 2019: किस कंपनी को होने वाला है फायदा? कहां लगाना चाहिए आपको पैसा, जानिए
बजट आने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि उन्हें कहां फायदा होने वाला है. ऐसी ही उम्मीद बाजार को और इससे जुड़े निवेशकों को भी है.
बजट में रेलवे से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए पॉजिटिव ऐलान हो सकते हैं. (फोटो: PTI)
बजट में रेलवे से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए पॉजिटिव ऐलान हो सकते हैं. (फोटो: PTI)
बजट आने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि उन्हें कहां फायदा होने वाला है. ऐसी ही उम्मीद बाजार को और इससे जुड़े निवेशकों को भी है. बजट में किस सेक्टर को लेकर क्या ऐलान होगा ये तो बजट ऐलान के बाद ही पता चलेगा. जी बिजनेस की खास पेश बजट माई पिक्स में आज मार्केट एक्सपर्ट् अविनाश गोराक्षकर ने बताया कि बजट के बाद निवेशकों को कहां पैसा लगाना चाहिए.
कौन सी कंपनी देगी मुनाफा
अविनाश गोराक्षकर की राय है कि बजट में रेलवे से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए पॉजिटिव ऐलान हो सकते हैं. अविनाश गोराक्षकर की बजट के लिए पिक है राइट्स (RITES Ltd.). अविनाश का मानना है कि कंपनी पिछले साल आईपीओ को लेकर आई थी. कंपनी का शेयर 180 रुपए पर लिस्ट हुआ था. आज शेयर की कीमत 300 रुपए के आसपास है. कंपनी ने पिछले साल शानदार नतीजे पेश किए. करीब 400 करोड़ रुपए का मुनाफा रिकॉर्ड किया. डिविडेंड भी काफी अच्छा रहा. 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया.
#Budget2019 के ऐलानों से किस कंपनी को होगा फायदा? जानने के लिए देखें बजट से जुड़ी अविनाश गोरक्षकर की #BudgetMyPick#Budget2019 #BudgetWithZEE @AvinashGoraksha @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/wSq5Qo3OHy
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 3, 2019
क्यों चुनना चाहिए कंपनी का शेयर
सरकारी कंपनी होने के साथ-साथ डेट फ्री कंपनी है. कंपनी पर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है. साथ ही करीब 3000 करोड़ रुपए का कैश है और एसेट्स लाइट कंसल्टेंसी मॉडल को ऑपरेट करती है. कंपनी के 6000 करोड़ के ऑर्डर हैं. आने वाले बजट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश से जुड़े ऐलान होंगे, इससे भी कंपनी को काफी फायदा होगा. कंपनी ने इस साल बोनस का भी ऐलान किया है. निवेशकों के हित रखने वाली कंपनी है.
TRENDING NOW
कितना होगा मुनाफा
बजट को ध्यान में रखते हुए यहां से खरीदारी करने पर 6 से 12 महीने में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. बजट के चलते छोटी अवधि में अच्छा मूव देखने को मिलेगा, लेकिन लंबी अवधि में भी शेयर अच्छा मुनाफा दे सकता है. लंबी अवधि में शेयर का प्राइस 350 से 370 रुपए तक पहुंच सकता है. फिलहाल शेयर का भाव 296 रुपए पर है.
11:22 AM IST