Rakesh Jhunjhunwala का ये टॉप शेयर करीब 4% टूटा, ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग, जानिए क्या हैं टारगेट्स
Brokerage Report on Titan: जेपी मॉर्गन ने टाटा ग्रुप के दमदार शेयर टाइटन पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 2618 रुपए का टारगेट दिया है.
Brokerage Report on Titan: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में टाटा ग्रुप का दमदार शेयर Titan भी टूट रहा है. Titan के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और खास बात ये है कि ये शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का भी फेवरेट स्टॉक है. Titna का शेयर आज के ट्रेडिंग सेशन में 2539 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये शेयर है तो पहले ब्रोकरेज की लेटेस्ट कॉल आपके लिए जान लेनी जरूरी है. ये शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) का दमदार शेयर और इसमें राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है.
Titan पर ब्रोकरेज कॉल
जेपी मॉर्गन ने टाटा ग्रुप के दमदार शेयर टाइटन पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 2618 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा Credit Suisse ने भी टाइटन के शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2750 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज ने क्या दी न्यूट्रल रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने कंपनी के बारे में जानकारी दी कि यहां शॉर्ट टर्म में रिस्क रिवॉर्ड देखने को मिल सकता है. वहीं सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव भी टाइटन के शेयर पर असर डाल सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने बताया कि शॉर्ट टर्म में शेयर प्राइस रिटर्न मामूली हो सकता है.
अब पोर्टफोलियो में 45,250,970 शेयर
दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला फैमिली के पास अब Titan Company में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि सितंबर तिमाही में उनके पास 4.9 फीसदी हिस्सेदारी थी. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 45,250,970 शेयर हैं, जबकि सितंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 43,300,970 शेयर थे.
इस लिहाज से उन्होंने 19.50 लाख शेयर पोर्टफोलियो में और जोड़े हैं. मौजूदा समय में उनके पोर्टफोलियो में शमिल कंपनी के शेयरों की वैल्यू 11,852.4 करोड़ है. यह वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा है. इसके बाद Star Health and Allied Insurance Company है, जिसके शेयरों की वैल्यू 8285.5 करोड़ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:23 PM IST