Stocks to Buy: इस हफ्ते ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर खेला दांव, खरीदारी से पहले चेक करें लिस्ट
Stocks to Buy: इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट में दमदार शेयरों को चुना गया है और निवेशकों को उन शेयरों मे पैसा लगाने की सलाह दी गई है.
Stocks to Buy: इस हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट तैयार हो गई है और ब्रोकरेज कंपनियों ने अलग-अलग शेयरों पर पैसा लगाने की सलाह दी है. इन शेयरों में IOCL, Zomato, ITC समेत कई शेयर हैं, जो फंडामेंटली तो स्ट्रॉन्ग हैं ही और साथ ही दमदार रिटर्न भी दिला सकते हैं.
1. IOCL
इस हफ्ते ब्रोकरेज रिपोर्ट की शुरुआत करते हैं IOCL से. इस शेयर की कीमत 100 रुपए से भी कम है और 3 ब्रोकरेज कंपनियों ने खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर टारगेट प्राइस दिया है 90 रुपए का तो वहीं ब्रोकरेज कंपनी CITI ने इस शेयर पर 100 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और नोमुरा ने खरीदारी की राय देते हुए 85 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
2. Zomato
ब्रोकरेज रिपोर्ट का दूसरा स्टॉक है जोमैटो. अपने ऑल टाइम लो से 44 फीसदी तक रिकवर हो चुके इस शेयर पर अब कई ब्रोकरेज हाउस बुलिश दिखाई दे रहे हैं. जेफरीज और गोल्डमैन सैक्स ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 100 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 115 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा मॉर्गन स्टैनली ने यहां ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 80 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
TRENDING NOW
यहां देखें पूरा वीडियो:
3. ITC
अगला स्टॉक, जिस पर दांव लगा सकते हैं और दमदार मुनाफा कमा सकते हैं वो है ITC. ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 360 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 350 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने भी यहां ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 330 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
4. Dabur India
तीसरा स्टॉक, जिसे आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं वो डाबर इंडिया. ब्रोकरेज कंपनी सीटी ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 615 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने भी खरीदारी की राय दी है और 660 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
5. Interglobe Aviation
ब्रोकरेज रिपोर्ट का आखिरी स्टॉक, जो आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं वो है इंटरग्लोब एविएशन. इस पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2200 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा UBS ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और 2350 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2350 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
10:45 AM IST