BPCL के स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई! ब्रोकरेज का दांव, मिल सकता है 43% का दमदार रिटर्न
BPCL stock performance: Q4FY22 नतीजों के बाद ब्रोकरेज का कहना है कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का रिफाइनरी मार्जिन दमदार रहा है. तिमाही आधार पर देखें, तो कंपनी का सभी फ्यूल सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ा है.
(Representational Image)
(Representational Image)
BPCL stock performance: ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा 82 फीसदी घटा है लेकिन रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़ा है. 26 मई 2022 के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. स्टॉक ने 52 हफ्ते का नया लो (312 रुपये) बनाया. हालांकि, 4FY22 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. उनका कहना है कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का रिफाइनरी मार्जिन दमदार रहा है. तिमाही आधार पर देखें, तो कंपनी का सभी फ्यूल सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ा है.
BPCL: 43% मिल सकता है रिटर्न
मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगेट प्राइस घटाकर 435 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि अपने पीयर्स में बीपीसीएल ने सबसे ज्यादा रिफाइनिंग इंटीग्रेशन किया है. कंपनी का स्टैंडअलोन Q4FY22 प्रॉफिट अनुमान से ज्यादा रहा. कंपनी का रिफाइनरी मार्जिन दमदार रहा है. BPCL का तिमाही आधार पर मार्केट शेयर सभी फ्यूल सेगमेंट बढ़ा है.
जेफरीज (Jefferies) ने BPCL ने शेयर पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. साथ ही 465 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. वहीं, क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग मेन्टेन की है. साथ ही टारगेट प्राइस 455 रुपये प्रति शेयर रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BPCL के स्टॉक पर सबसे ज्यादा बुलिश जेफरीज है. ब्रोकरेज ने 465 का टारगेट दिया है 25 मई को शेयर का भाव 326 रुपये था. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को करीब 43 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
BPCL: कैसे रहे Q4 नतीजे
BPCL का मार्च 2022 तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 82 फीसदी घटकर 2,131 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 11,948.32 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जनवरी-मार्च 2022 के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 1,23,550.93 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2021 में यह आंकड़ा 98,763.80 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का औसत ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 9.09 डॉलर प्रति बैरल रहा. पिछले साल के 4.06 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर राय ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:17 PM IST