अच्छा रिटर्न देंगे पेट्रो और स्टील सेक्टर के ये संजीव'नी' शेयर, संजीव भसीन की हैं पसंद
संजीव भसीन ने निवेशकों को तीन स्टॉक सुझाए हैं. कम कीमत वाले ये स्टॉक एक हफ्ते में ही अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
स्टील उद्योग को लॉकडाउन के बाद फायदा मिलेगा. चीन में भी स्टील के दाम लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं.
स्टील उद्योग को लॉकडाउन के बाद फायदा मिलेगा. चीन में भी स्टील के दाम लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं.
दिल्ली समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट लगाए जाने से शेयर मार्केट में तेल कंपनियों के स्टॉक में उछाल देखने को मिला है.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन मानते हैं कि फार्मा सेक्टर से साथ पेट्रोलियम सेक्टर और स्टील सेक्टर आने वाले दिनों में बूस्ट करते दिखाई देंगे.
संजीव भसीन ने मार्केट का अध्ययन करके निवेशकों को तीन स्टॉक सुझाए हैं. कम कीमत वाले ये स्टॉक एक हफ्ते में ही अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
TRENDING NOW
BPCL Stock
बीपीसीएल का स्टॉक आज 14 रुपये सुधर कर 362 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखाई दिया. 345 का स्टॉप लॉस लगाते हुए 382 के टारगेट के साथ बीपीसीएल की खरीदारी 355-58 रुपये के आसपास की जा सकती है.
यह स्टॉक आपको एक हफ्ते के भीतर 30 रुपये के आसपास उछाल दे सकता है.
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के संजीव'नी' शेयर#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @IIFLMarkets pic.twitter.com/B92KqKCB9M
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 5, 2020
बता दें कि सोमवार को संजीव भसीन ने एचपीसीएल के स्टॉक को अगले 4-5 दिनों में 211 रुपये से उछलकर 228 के स्तर पर जाने की बात कही थी. बीपीसीएल का स्टॉक इस समय 214 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एक दिन में ही यह स्टॉक 3 रुपये की तेजी दर्ज कर चुका है.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
IDFC First Bank का स्टॉक इस समय 21 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 20.15 रुपये का स्टॉप लॉस लगाते हुए इसकी खरीदारी करके चलें. इस स्टॉक का आप 23.50 रुपये का टारगेट बनाकर चलें.
IDFC First Bank बैंक अभी हाल ही में 2000 करोड़ रुपये की नकदी का इजाफा किया है. बैंक को इस इस्क्विटी का फायदा मिलेगा.
JSW Steel
जेएसडब्ल्यू स्टील का स्टॉक इस समय 166.75 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 159 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 180 के टारगेट पर इसकी खरीदारी की जा सकती है. यह स्टॉक 2.4 परसेंट चढ़ चुका है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्टील उद्योग को लॉकडाउन की समाप्ति का पूरा-पूरा फायदा मिलेगा. क्योंकि चीन में स्टील के दाम लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं.
04:31 PM IST