'Bhasin Ke Haseen Shares': मुनाफा कमाना है तो एक्सपर्ट्स के इन शेयरों में रखें नजर, कुछ ही वक्त में मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
Bhasin Ke Haseen Shares: नवरात्रि से इस पावन अवसर पर ज़ी बिजनेस के साथ शो 'भसीन के हसीन शेयर' में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) 9 दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जिसमें तगड़े रिटर्न की उम्मीद है.
Bhasin Ke Haseen Shares: नवरात्रि से इस पावन अवसर पर ज़ी बिजनेस के साथ शो 'भसीन के हसीन शेयर' में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) 9 दमदार शेयर्स लेकर आए हैं, जिसमें तगड़े रिटर्न की उम्मीद है. सबसे पहला पिक उन्होंने UltraTech Cement चुना है. उन्होंने बताया कि इस कंपनी के साथ 114 मिलियन टन्स की कैपेसिटी है, जो कि ACC और Ambuja Cement से ज्यादा है. ज्यादा रिटर्न पाने के लिए अल्ट्राटेक सिमेंट बेहतरीन पिक है.
एक्सपर्ट ने बताया कि, 'अल्ट्राटेक सिमेंट में प्राइसिंग पॉवर और लॉजिस्टिक पॉवर सबसे ज्यादा है. एक्सपर्ट का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट ब्लूचिप कंपनियों में भी सबसे दमदार कंपनी है. हालांकि कंपनी के पास पहले से ही 114 मिलियन की कैपेसिटी है, लेकिन वो इसे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं. मॉनसून खत्म हो चुका है और कंट्रक्शन, कमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों उछाल पर हैं. ऐसे में सिमेंट के दाम बढ़ेंगे, जहां अल्ट्राटेक सिमेंट का सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है.'
'Bhasin Ke Haseen Shares'🔥
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2022
🔄जानिए IIFL सिक्योरिटीज के #Sanjivbhasin का आज बाजार पर क्या है आउटलुक?
🌟💰 संजीव भसीन ने आज UltraTech Cement में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin #NavratriOnZee #ZeeBusiness LIVE 👉https://t.co/OhJI5bVOID pic.twitter.com/gA7mqlWx7l
TRENDING NOW
UltraTech Share Price Target - Rs 7,500
एक्सपर्ट भसीन ने कहा कि वो बिल्कुल भी सर्प्राइज नहीं है कि अल्ट्राटेक के शेयर्स अगली दीवाली तक ₹8,500 तक छू सकते हैं.
एक्सपर्ट ने दूसरा Navratan SIP इंडीगो (Indigo) और Interglobe Aviation चुना है.
एक्सपर्ट भसीन ने बताया कि, 'Aviation sector उछाल पर है, ऐसे में ये पैसा बनाने के लिए सबसे बेस्ट सेक्टर है. Indigo पहला एयरलाइन है, जहां पैसा लगाया जा सकता है.
Interglobe Aviation Share Price Target - Rs 2,500
एडिटर संजीव भसीन के मुताबिक, कोई भी नया प्लेयर इस सेक्टर में एंट्री नहीं लेगा. लेकिन जो प्लेयर्स हैं, उनकी इस सेक्टर में ग्रोथ काफी अच्छी देखी जा सकती है.
02:11 PM IST