BANK NIFTY EXPIRY: गुरुवार की जगह बुधवार को निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी, 1 सितंबर से नए बदलाव लागू
BANK NIFTY EXPIRY NEWS: शेयर बाजार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अब सोमवार को मिडकैप की एक्सपायरी होगी. 21 अगस्त को सोमवार की पहली वीकली एक्सपायरी होगी.
BANK NIFTY EXPIRY NEWS: बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी की तारीखों में बदलाव हुआ है. गुरुवार की जगह बुधवार को निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी होगी. निफ्टी बैंक की बुधवार को पहली वीकली एक्सपायरी 6 सितंबर को होगी. 1 सितंबर से वीकली एक्सपायरी की तारीखों में बदलाव लागू होगा. हालांकि, मंथली बैंक निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी में बदलाव नहीं किया गया है. मंथली, क्वार्टरली एक्सपायरी महीने के आखिरी गुरुवार को ही होगी. शेयर बाजार की ओर से यह जानकारी दी गई है.
शेयर बाजार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अब सोमवार को मिडकैप की एक्सपायरी होगी. 21 अगस्त को सोमवार की पहली वीकली एक्सपायरी होगी. मिडकैप F&O वीकली एक्सपायरी बुधवार की जगह सोमवार को होगी. मिडकैप F&O मंथली एक्सपायरी अब सोमवार को होगी.
⚡️#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 12, 2023
Bank Nifty की वीकली एक्सपायरी अब हर बुधवार को होगी
#BankNifty #Expiry #StockMarket pic.twitter.com/W8N92u5kLr
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:56 AM IST