Axis Mutual Fund ने दो सीनियर अधिकारियों को भेजा छुट्टी पर, इनसाइडर ट्रेडिंग का है आरोप
Axis Mutual Fund ने अपने दो सीनियर अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. इन दोनों ही पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Axis Mutual Fund: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने अपने दो सीनियर अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. इसमें से एक फंड मैनेजर वीरेश जोशी (Viresh Josi) और दूसरा डीलर दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal) है. इन दोनों ही अधिकारियों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप है. सेबी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक इनके नाम
सेबी की जांच में खुलासा
जोशी और अग्रवाल की टीम द्वारा पिछले पांच साल में किए गए सभी सौदों की जांच सेबी कर रही थी. शुरुआती जांच में इन दोनों पर ही गड़बड़ी करने का शक किया जा रहा है, जिसके चलते एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) के मैनेजमेंट ने इन्हें छुट्टी पर भेजा है.
♦️एक्सिस म्युचुअल फंड से जुड़ी अहम खबर...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 6, 2022
दो सीनियर को क्यों छुट्टी पर भेजा?
एक्सिस MF की किन शेयरों में सबसे टॉप होल्डिंग है?💫
जानिए पूरी खबर ब्रजेश कुमार और दीपांशु भंडारी से...#axismutualfund @BrajeshKMZee @deepdbhandari pic.twitter.com/PQ6NPSsuex
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह दोनों अधिकारी 7 स्कीम्स के फंड मैनेजर्स हैं. सेबी पूरे मामले की विस्तार से जांच की जा रही है कि क्या इन फंड्स में पहले से कोई गड़बड़ी थी या हाल-फिलहाल में ही यह शुरू हुआ है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कितना होगा असर
एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) भारत का 7वां सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड है. इसने 81 शेयरों में निवेश कर रखा है, जिसका 2.6 लाख करोड़ रुपये का एसेट अंडरमैनेजमेंट है. इन खबरों को लेकर उन शेयरों में दबाव आता दिख रहा है, जहां एक्सिस म्यूचुअल फंड की होल्डिंग है.
02:12 PM IST