Axis MF का नया Fund Long Term में बनाएगा Wealth! 11 जुलाई तक खुला है Subscription; जानिए NFO की पूरी Details
Axis Mutual Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड इक्विटी सेगमेंट में नया इंडेक्स फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस का नया एनएफओ Axis Nifty IT Index Fund का सब्सक्रिप्शन आज (27 जून) से खुल गया है.
Axis Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में नया इंडेक्स फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस का नया एनएफओ Axis Nifty IT Index Fund का सब्सक्रिप्शन आज (27 जून) से खुल गया है. निवेशक 11 जुलाई 2023 तक इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्प्शन करा सकते हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए यह एक कारगर ऑप्शन हो सकता है. इस नई स्कीम में निवेशक SIPs, STP जैसे अलग-अलग सिस्टमैटिक विकल्पों के जरिए और एकमुश्त निवेश कर सकते हैं.
₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एक्सिस म्यूचुअल फंड के मुताबिक, Axis Nifty IT Index Fund में मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. एक्सिस निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड NIFTY IT TRI (फंड का बेंचमार्क इंडेक्स) को ट्रैक करेगा और इसका मकसद निफ्टी IT TRI के कुल रिटर्न के अनुरूप एक्सपेंसेस से पहले रिटर्न जेनरेट करना है. हालांकि यह रिटर्न ट्रैकिंग एरर के अधीन होगा. ट्रैकिंग एरर बेंचमार्क की तुलना में निवेश पोर्टफोलियो का सापेक्ष जोखिम होता है. यह किसी विशेष फंड की परफॉर्मेंस को मापने में मदद करता है.
SIP निवेश की बात करें, तो मंथली 1000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. सालाना SIP अमाउंट 12,000 रुपये है. इसमें निवेश की कोई अपर लिमिट नहीं है. इस स्कीम में अलॉटमेंट की तारीख से 7 दिन के भीतर रिडम्प्शन या बाहर निकले पर 0.25 फीसदी एक्जिट लोड लगेगा. वहीं, 7 दिन के बाद रिडम्प्शन या बाहर निकलने पर एक्जिट लोड निल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Axis AMC के MD & CEO बी. गोपकुमार का कहना है, भारत अलग-अलग सेक्टर में टेक्नोलॉजी के जरिए बदलाव लाने में आगे रहा है. बीते 3 साल में यह देखने को मिला है. कोविड के बाद हमने अपनी क्षमता दिखाई है. तकनीकी इनोवेशन के जरिए हम अपनी ग्रोथ स्टोरी को दोबारा से लिख रहे हैं. खास बात यह है कि सभी कंपनियां इस डिजिटल सेक्टर में काम कर रही हैं. Axis Nifty IT Index Fund के लॉन्च के साथ हम अपने प्रोडक्ट्स का दायरा बढ़ा रहे हैं. इससे भी अहम बात यह है कि हम अपने निवेशकों को भारत की टेक्नोलॉजी की मजबूत कहानी का हिस्सा बनने का मौका दे रहे हैं.
NFO: किसे करना चाहिए निवेश
फंड हाउस के मुताबिक, Axis Nifty IT Index Fund स्कीम में ऐसे निवेशक निवेश कर सकते हैं, जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन चाहते हैं. इस स्कीम में Nifty IT TRI स्टॉक्स के बॉस्केट में निवेश कर इंडेक्स के मुताबिक रिटर्न हासिल करने का मौका मिलेगा. हालांकि यह स्कीम निवेश लक्ष्य हासिल कर लेगी, इसका कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है.
एक्सिस म्यूचुअल फंड के एक इंडेक्स फंड का मुख्य मकसद पोर्टफोलियो के संदर्भ में स्टॉक मार्केट इंडेक्स को दोहराना है. इन इंडेक्स के सभी शेयरों को उनके निवेश पोर्टफोलियो में कुछ न कुछ जगह मिलेगी. खासकर इसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि ट्रैक किए जा रहे इंडेक्स की तरह फंड की परफॉर्मेंस हो. इंडेक्स फंड के भीतर, निवेशकों के पास उस खास सेक्टर में ग्रोथ के अवसरों भुनाने के मकसद से कुछ सेक्टर आधारित इंडेक्स फंड में भी निवेश करने का ऑप्शन होता है.
इस स्कीम का निवेश अंडरलाइन इंडेक्स में स्कीम के लिए तय अनुपात में किया जाता है. आमतौर पर 95 फीसदी से 100 फीसदी निवेश निफ्टी IT TRI में आने वाली सिक्युरिटीज में किया जाएगा. बाकी का निवेश डेट और मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंर्स में होगा. फंड हाउस पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी के अंतर्गत आवंटन करेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:16 PM IST