शेयर बाजार में #NahiFasnaHai, अनिल सिंघवी से समझिए कैसे निकालना है मार्च का महीना?
अनिल सिंघवी के मुताबिक, अगले 13 दिन बाजार हर रोज नहीं गिरेंगे, लेकिन आपको बचना है. क्योंकि, बाजार एक बाउंस बैक देगा. मार्केट ओवरसोल्ड होने के नजदीक पहुंच रहे हैं. लेकिन, बाजार में निवेशकों को अब #NahiFasnaHai.
ग्लोबल बाजारों में कोरोना वायरस के चलते कोहराम मचा है.
ग्लोबल बाजारों में कोरोना वायरस के चलते कोहराम मचा है.
ग्लोबल बाजारों में कोरोना वायरस के चलते कोहराम मचा है. पिछले एक हफ्ते में डाओ जोन्स चार बार लोअर सर्किट पर पहुंच चुका है. इससे पहले 1997 में डाओ जोन्स में लोअर सर्किट लगा था. उससे पहले सर्किट नहीं था. ग्लोबल मार्केट की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों में भी जबरदस्त गिरावट है. निफ्टी 8000 के लेवल तोड़कर नीचे फिसल गया है. वहीं, बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 2000 प्वाइंट तक गिर गया है. ऐसे में निवेशकों को समझना होगा कि मार्च का महीने कैसे निकालना है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिर अनिल सिंघवी ने बताया कि मार्केट में कब तक रिकवरी लौटेगी और मार्च का महीने कैसे निकालना है.
क्या बाजार में आएगी रिकवरी?
अनिल सिंघवी के मुताबिक, ये इकोनॉमिक क्राइसिस नहीं है. ये हेल्थ क्राइसिस है. पहले भी बाजारों ने मंदी का दौर देखा है. उस वक्त सरकार के पास भी फॉर्मूला था कि बाजार में पैसा डालो, ब्याज दरें घटा दो सबकुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन, इस बार की स्थिति अलग है. पहली बार किसी महामारी की चपेट में 200 से ज्यादा देश हैं. कोरोना के चलते कहा जा रहा है कि घर में बैठो, वर्क फ्रॉम होम लागू हो चुका है. लॉकडाउन जैसी स्थिति में आर्थिक रिकवरी आने में वक्त लगेगा. अनिल सिंघवी का मानना है कि कोई जल्दबाजी न करें. ग्लोबल मार्केट के साथ सारे सेंटिमेंट्स खराब हैं. राहत पैकेज से बाजार को सपोर्ट की उम्मीद कम है. रिकवरी आने में वक्त लगेगा.
ग्लोबल बाजारों में कोरोना का कोहराम, अनिल सिंघवी से समझिए मार्केट में कब तक लौटेगी रिकवरी और कैसे निकालना है मार्च का महीना?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2020
यहां देखिए पूरा #EditorsTake: https://t.co/fPFpBYwjlb#GlobalMarkert #CoronaVirus #MarketUpdate #Sensex #Nifty @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/M42rZbtBzk
मार्च का महीना कैसे निकालें?
अनिल सिंघवी के मुताबिक, मार्च का हर दिन मुश्किल भरा है. एक-एक दिन निकालना भारी पड़ेगा. शेयरों के भाव को देखकर तकलीफ होगी. मार्च में अब सिर्फ 9 ट्रेडिंग सेशन है. लेकिन, अभी भी 31 मार्च तक 13 दिन हैं. ऐसा नहीं है कि 1 अप्रैल से सबकुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन, शायद तकलीफ कम होना शुरू हो जाएंगी. हेल्थ और वेल्थ के लिहाज से अगले 13 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. अगले 13 आपने खुद को कोरोना से बचा लिया तो जिंदगी भर बचे रहेंगे. ऐसे ही अगले 9 ट्रेडिंग सेंशन में अपने पोर्टफोलियो और पैसे को बचा लिया तो यकीनन आप मार्केट में बचे रहेंगे और पैसा भी कमाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ध्यान दें- '#NahiFasnaHai'
अनिल सिंघवी के मुताबिक, अगले 13 दिन बाजार हर रोज नहीं गिरेंगे, लेकिन आपको बचना है. क्योंकि, बाजार एक बाउंस बैक देगा. मार्केट ओवरसोल्ड होने के नजदीक पहुंच रहे हैं. लेकिन, बाजार में निवेशकों को अब #NahiFasnaHai. नहीं लेना है वाली थीम पर बने रहिए, उसके साथ ही बाजार में नहीं फंसना है, नहीं फंसना है को भी अपनाना है. बाजार में अब जो बाउंस बैक आएगा, उसमें आपको फंसना नहीं है. 7-10 फीसदी का बाउंस बैक मिलेगा. किस लेवल से मिल सकता है यह कहना मुश्किल है. लेकिन, जहां से भी बाउंस बैंक आएगा, वहां फंसना नहीं, वहां से निकलना है. किसी भी लेवल पर आपको शॉर्ट नहीं करना है. रिकवरी आने का इंतजार करना है. लेकिन, रिकवरी को देखकर तुरन्त न खरीदें.
11:14 AM IST