कम समय में कमाना है ज्यादा मुनाफा तो इन शेयरों में लगाएं पैसा, मिलेगा शानदार रिटर्न
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
कुछ शेयर आपकी अच्छी कमाई करा सकते है. इन शेयरों में पैसा लगाकर आप भी मुनाफा कमा सकते हैं. (Source-PTI)
कुछ शेयर आपकी अच्छी कमाई करा सकते है. इन शेयरों में पैसा लगाकर आप भी मुनाफा कमा सकते हैं. (Source-PTI)
Latest stock market news: शेयर बाजार (Indian share market) में आज कुछ शेयर आपकी धमाकेदार कमाई करा सकते है. इन शेयरों में पैसा लगाकर आप भी मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जिनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. आशीष के मुताबिक, अंबुजा सीमेंट (Ambuja cement) के शेयर में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बीपीसीएल (BPCL) और फेडरेल बैंक (Federal bank) के निवेशकों को बिकवाली की सलाह दी है.
कुशल के मुताबिक, आज टाटा मोटर्स और आरबीएल बैंक (RBL Bank) में खरीदारी करके चलनी है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) को हाल ही में सरकार की ओर से 2300 बसों का ऑर्डर मिला है, जिसके कारण शेयर में तेजी आ सकती है. इसके अलावा RBL की 2 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. इन फैक्टर्स के कारण मंगलवार को इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.
आशीष के शेयर-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. अंबुजा सीमेंट - खरीदें
टारगेट प्राइस- 215 रुपए
स्टॉप लॉस- 206 रुपए
2. KFC International - खरीदें
टारगेट प्राइस- 291 रुपए
स्टॉप लॉस- 275 रुपए
3. Welspun corp - खरीदें
टारगेट प्राइस- 144 रुपए
स्टॉपलॉस- 138 रुपए
4. NIIT Tech - बेचे
टारगेट प्राइस- 1425 रुपए
स्टॉपलॉस- 1470 रुपए
5. ONGC - बेचे
टारगेट प्राइस- 125 रुपए
स्टॉपलॉस- 130 रुपए
6. बजाज फाइनेंस - बेचे
टारगेट प्राइस- 3825 रुपए
स्टॉपलॉस- 3984 रुपए
7. BEL - बेचे
टारगेट प्राइस- 99 रुपए
स्टॉपलॉस- 104.20 रुपए
8. Shriram transport - बेचे
टारगेट प्राइस- 1065 रुपए
स्टॉपलॉस- 1110 रुपए
9. फेडरल बैंक - बेचे
टारगेट प्राइस- 85 रुपए
स्टॉप लॉस- 88 रुपए
10. BPCL - बेचे
टारगेट प्राइस- 487 रुपए
स्टॉपलॉस- 507 रुपए
कुशल के शेयर -
1. टाटा मोटर्स - खरीदें
टारगेट प्राइस- 165 रुपए
स्टॉप लॉस- 159 रुपए
2. आरबीएल बैंक - खरीदें
टारगेट प्राइस- 383 रुपए
स्टॉप लॉस- 370 रुपए
3. BEML - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1065 रुपए
स्टॉप लॉस- 1025 रुपए
4. सुदर्शन केमिकल्स - खरीदें
टारगेट प्राइस- 405 रुपए
स्टॉप लॉस- 388 रुपए
#FastMoney | इंट्राडे ट्रेडिंग में आज ये 20 शेयर हो सकते हैं खास, जानें निवेशकों को क्या करना चाहिए @KushalGupta44 @AshishZBiz @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/W9gNch0ji6
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 3, 2019
5. उज्जीवन फाइनेंस - खरीदें
टारगेट प्राइस- 350 रुपए
स्टॉप लॉस- 335 रुपए
6. UPL - बेचे
टारगेट प्राइस- 555 रुपए
स्टॉप लॉस- 575 रुपए
7. Indigo - बेचे
टारगेट प्राइस- 1410 रुपए
स्टॉप लॉस- 1465 रुपए
8. Tata Coffee - खरीदें
टारगेट प्राइस- 96 रुपए
स्टॉप लॉस- 91.50 रुपए
9. SBI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 348 रुपए
स्टॉप लॉस- 335 रुपए
10. इंडसइंड बैंक - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1625 रुपए
स्टॉप लॉस- 1560 रुपए
10:31 AM IST