Adani FPO को कैसा मिलेगा रिस्पॉन्स? बाजार की तेजी के लिए अदानी ग्रुप के शेयर कितने अहम, अनिल सिंघवी से जानें
Adani FPO Response After Hindenburg Report: अदानी ग्रुप ने अपने बयान मे कहा है कि निवेशकों और हितधारकों का इश्यू पर पूरा भरोसा है. लेकिन FPO के फ्लोर प्राइस से Adani Enterprises का शेयर प्राइस 15 फीसदी नीचे आ चुका है.
Adani FPO Response After Hidenburg Report: अदानी ग्रुप और हिंडनबर्ग के बीच चल रहे विवाद का असर अदानी ग्रुप के FPO पर देखने को मिल रहा है. अभी तक अदानी ग्रुप का FPO (Adani Group FPO) पहले दिन 1 फीसदी तक ही भरा है. हालांकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद अदानी ग्रुप का कहना है कि वो FPO के प्राइस और अवधि में कोई बदलाव नहीं करने वाला है. अदानी ग्रुप ने अपने बयान मे कहा है कि निवेशकों और हितधारकों का इश्यू पर पूरा भरोसा है. लेकिन FPO के फ्लोर प्राइस से Adani Enterprises का शेयर प्राइस 15 फीसदी नीचे आ चुका है. ऐसे में अदानी ग्रुप को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से किस वजह से अपने FPO पर इतना विश्वास है, इस पर ज़ी बिजनेस के अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी एनालिसिस दी है.
फ्लोर प्राइस के पास नहीं बंद हुआ तो मुश्किल है पैसा लगाना- सिंघवी
अनिल सिंघवी का कहना है कि शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में Adani Enterprises का शेयर प्राइस 2760 के लेवल के आसपास बंद हुआ था और FPO का फ्लोर प्राइस 3112-3276 है. FPO की क्लोजिंग डेट 31 जनवरी है. आज इसका दूसरा दिन है. ऐसे में अगर कल (31 जनवरी) को अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर प्राइस FPO के आसपास बना रहता है तो निवेशक पैसा लगा सकते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है निवेशक शायद इस FPO में पैसा ना लगाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि रिटेल इन्वेस्टर इश्यू प्राइस से नीचे मिलने वाले FPO में पैसा नहीं लगाएगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप के शेयरों को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या Adani Enterprises का शेयर FPO के फ्लोर प्राइस तक आ सकता है.
बाजार के लिए अदानी ग्रुप के शेयरों का चढ़ना जरूरी
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार के लिए पूरे अदानी ग्रुप शेयरों का बढ़ना जरूरी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि बीते बुधवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई थी और इसके बाद अदानी ग्रुप के शेयर काफी हद तक टूटे. अनिल सिंघवी ने कहा कि पहले शेयरों में Buying आएगी, तब जाकर FPO भरेगा, क्योंकि निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा.
#EditorsTake#AdaniGroup के शेयरों में अब क्या होगा?#AdaniFPO को कैसा मिलेगा रिस्पॉन्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 30, 2023
बाजार में तेजी के लिए अदानी ग्रुप के शेयर कितने अहम?
Adani Group के निवेशक जरुर देखें #AnilSinghvi का ये वीडियो....#HindenbergResearch #ADANIENT
📺 LIVE - https://t.co/hNuD1F4Ai6 pic.twitter.com/UawSO15rEB
अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों के में तेजी आएगी तो ही FPO के भरने की संभावना है. अनिल सिंघवी ने कहा कि आज अदानी ग्रुप और बाजार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि क्या हम मजबूत हो सकते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि क्या आज अदानी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी दिखती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Adani Group के 413 पन्नों के जवाब के बाद हिंडनबर्ग ने किया पलटवार, कहा- राष्ट्रवाद की आड़ में धोखाधड़ी नहीं छिपेगी
ACC, Ambuja Cements में 10% की तेजी
आज के ट्रेडिंग सेशन में अदानी ग्रुप की ACC, Ambuja Cements में 10-10 फीसदी का अपर सर्किट दिखा. एसीसी का शेयर 2067 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. Ambuja Cements 413 पर पहुंच गया. शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट 17.33 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था. छह कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में गिरावट थी. शुक्रवार को ACC में 13.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. उससे पहले कारोबारी सत्र में इस स्टॉक में 7.28 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई.
03:20 PM IST