सुपरहिट है ये सरकारी स्कीम, 25 साल तक जीरो आएगा बिजली का बिल, ₹8.28 लाख की होगी बचत, समझें कैलकुलेशन
सोलर पैनल लगाने के बाद बिजली के भारी-भरकम बिल की टेंशन खत्म हो जाएगी. 25 साल तक एक रुपया भी बिजली का बिल नहीं आएगा. बिना टेंशन खूब एसी, पंखे, टीवी चला सकेंगे.
रूफटॉप सोलर आपके लिए कई लिहाज से फायदेमंद है. (File Photo)
रूफटॉप सोलर आपके लिए कई लिहाज से फायदेमंद है. (File Photo)
Solar Rooftop Calculator: अगर आप बिजली के भारी-भरकम बिल से परेशान से हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवा लें. सोलर पैनल लगाने के बाद बिजली के भारी-भरकम बिल की टेंशन खत्म हो जाएगी. 25 साल तक एक रुपया भी बिजली का बिल नहीं आएगा. बिना टेंशन खूब एसी, पंखे, टीवी चलाएं.
क्यों फायदेमंद है रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar)?
रूफटॉप सोलर आपके लिए कई लिहाज से फायदेमंद है. पहला- इस स्कीम के तहत सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने से खर्च कम आएगा. क्योंकि इसे लगवाने पर सरकार से सब्सिडी मिलती है. दूसरा- सोलर पैनल लग जाने से बिजली बिल का झंझट खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- हैप्पी सीडर खरीदने के लिए किसानों को ₹120000 दे रही सरकार, यहां करें अप्लाई सीधे खाते में आएगा पैसा
मार्च 2026 तक सब्सिडी पाने का मौका
TRENDING NOW
बता दें कि सरकार ने रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) प्रोग्राम को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है. सरकार छत पर Solar Panel लगाने के लिए सब्सिडी देती है. रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) लगाने के लिए नेशनल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
सोलर पैनल लगाने का खर्च (Solar Rooftop Cost)
अगर आप 3KW सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाते हैं तो इस पर 1,26,060 रुपये का खर्च आएगा. 1KW सोलर पैनल लगाने की लागत 42,020 रुपये है. सरकार की ओर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर 40% तक की सब्सिडी मिलती है. ऐसे में आपको अपनी जेब से 75,636 रुपये खर्च होंगे. सरकार की ओर से आपको 50,424 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- अपना बिजनेस शुरू करने वालों को 0% ब्याज पर ₹10 लाख देगी सरकार, आइडिया है तो ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
25 साल में 8 लाख रुपये से ज्यादा होगी बचत
सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है. रूफटॉप कैलकुलेटर (Solar Rooftop Calculator) के मुताबिक, अगर आप 8 रुपये/KW की दर से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं और अगले 25 साल तक दर फिक्स रहती तो बिजली का बिल 8,28,000 रुपये होगा.
वहीं अगर आप घर की छत पर 3KW का रूफटॉप सोलर लगाते हैं तो इसका कुल कॉस्ट 75,636 रुपये होगा और 25 साल तक आपका बिजली का बिल शून्य आएगा. यानी आपकी कुल सेविंग 8.28 लाख रुपये होगी. रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती ने बदली किसान की तकदीर, 10 हजार लगाकर कमा लिए ₹5 लाख, जानें इसके फायदे
05:43 PM IST