अपना बिजनेस शुरू करने वालों को 0% ब्याज पर ₹10 लाख देगी सरकार, आइडिया है तो ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
बिहार सरकार यंग आंत्रप्न्योर्स को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी-2022 (Bihar Startup Policy 2022) जारी की है. इसके तहत राज्य सरकार युवा उद्यमियों को 10 साल के लिए जीरो फीसदी ब्याज पर 10 लाख रुपये देगी.
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 (Bihar Startup Policy 2022). (File Photo)
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 (Bihar Startup Policy 2022). (File Photo)
Bihar Startup Policy 2022: अगर आपके पास बिजनेस आइडिया है और फंड की कमी की वजह से शुरू करने में परेशानी आ रही है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. बिहार सरकार यंग आंत्रप्न्योर्स को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी-2022 (Bihar Startup Policy 2022) जारी की है. इसके तहत राज्य सरकार युवा उद्यमियों को 10 साल के लिए जीरो फीसदी ब्याज पर 10 लाख रुपये देगी. बिहार सरकार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बिहार के युवा बिहार स्टार्टअप नीति का लाभ उठाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
क्या है बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 (Bihar Startup Policy 2022)
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 का उद्देश्य बिहार के युवाओं को उद्योग और स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. स्टार्टअप के तहत प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्टार्टअप पोर्टल भी शुरू किया. योजना का लाभ लेने के लिए https://startup.indbih.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003456214 पर संपर्क करें.
ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती ने बदली किसान की तकदीर, 10 हजार लगाकर कमा लिए ₹5 लाख, जानें इसके फायदे
TRENDING NOW
0% ब्याज पर 10 लाख रुपये, साथ में फ्री में ट्रेनिंग
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी-2022 के तहत सीड फंड के रूप में 10 साल के लिए 10 लाख रुपये 0% ब्याज पर देने का प्रावधान है. सीड फंडिंग के बाद भी स्टार्टअप्स के ग्रोथ में या उसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन, ट्रेनिंग या मार्केटिंग में मदद चाहिए तो उसके लिए भी स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत आवश्यक प्रावधान किए गए हैं.
महिला उद्यमी को सीड फंड के रूप में 5% जबकि SC/ST और दिव्यांगों को 15% ज्यादा रकम मिलेगी. इंक्यूवेशन सेंटर्स द्वारा स्टार्टअप्स को 2 लाख रुपये तक का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:36 AM IST