Beyond Snack ने जुटाए 29 करोड़ रुपये, Shark Tank India में अमन और अश्नीर को किया था इंप्रेस
Beyond Snack ने हाल ही में एक और फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. कंपनी ने यह फंडिंग NABVENTURES Fund से जुटाई है, जिसके तहत 3.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 29 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.
अगर आप भी शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) देखते हैं तो आपको 'ग्रीसी अन्ना' तो याद ही होगा. जी हां, वहीं शख्स जो अपने स्टार्टअप Beyond Snack के लिए निवेश मांगने आया था. केरल का केले के चिप्स बनाने वाला ये स्टार्टअप (Startup) तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी बीच कंपनी ने एक और फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. कंपनी ने यह फंडिंग NABVENTURES Fund से जुटाई है, जिसके तहत 3.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 29 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. इस राउंड से पहले Beyond Snack ने 100X.VC, Faad Network और कुछ जाने-माने एंजेल निवेशकों (Angel Investors) से पैसे जुटाए हैं.
इन पैसों से कंपनी की ग्रोथ को तेजी से आगे बढ़ाने की योजना है. इनसे स्नैक मार्केट में इनोवेशन पर भी जोर दिया जाएगा. फंडिंग से मिले इन पैसों से कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और सप्लाई चेन की क्षमता और बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है. साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट में भी निवेश किया जाएगा, ताकि प्रोडक्ट को और अधिक बेहतर बनाया जा सके.
शार्क टैंक में आने के बाद फेमस हुआ था ये स्टार्टअप
इस कंपनी की शुरुआत साल 2020 में Manas Madhu, Jyoti Rajguru और Gautam Raghuraman ने की थी. शार्क टैंक इंडिया में आने के बाद से लोग इसके बारे में जानने लगे और इसका बिजनेस तेजी से बढ़ा. शार्क टैंक इंडिया में अमन गुप्ता (Aman Gupta) और अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने इस स्टार्टअप में पैसे लगाए थे.
तेजी से फैल रहा कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
इस ब्रांड ने पिछले कुछ दिनों में तेजी से महाराष्ट्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाई है. अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, ब्लिंकइट, स्विगी और जेप्टो पर भी इस ब्रांड की तगड़ी पहुंच है. देश के 10 राज्यों में और करीब 25 शहरों में रिटेल आउटलेट्स पर भी इस ब्रांड की तगड़ी पहुंच है. इस ब्रांड ने ग्लोबल मार्केट में भी अपनी तगड़ी मौजूदगी दर्ज की है. अब धीरे-धीरे कंपनी अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, कतर, नेपाल, सिंगापुर और मॉरिशस में भी अपनी पहुंच बना रही है.
क्या है Nabventures Fund?
Nabventures Fund एग्री-फूड टेक स्टार्टअप्स (Startup) पर फोकस करने वाले वेंचर कैपिटल फंड है. Nabventures Fund को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (Nabard) ने शुरू किया है. यह नाबार्ड की ही एक सब्सिडियरी है. इसका मकसद एग्रीकल्चर में आने वाले स्टार्टअप्स को मदद मुहैया करना है.
09:26 AM IST