इस फैशन Startup ने जुटाए ₹110 करोड़, Shark Tank India में सभी शार्क ने किया था निवेश
इस स्टार्टअप Snitch ने एक फंडिंग राउंड के तहत 110 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग SWC Global और IvyCap Ventures की तरफ से हुई है. मौजूदा वक्त में इस स्टार्टअप के ऐप के करीब 20 लाख डाउनलोड हैं, जिनके जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट बेचती है.
अगर आपने भी शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के तमाम एपिसोड देखे होंगे तो उसमें आपने एक स्टार्टअप Snitch के बारे में भी सुना होगा. ये वही फास्ट फैशन ब्रांड है, जिसने 300 करोड़ रुपये की वैल्युएशन मांगी थी. अब इस स्टार्टअप (Startup) ने एक फंडिंग राउंड के तहत 110 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग SWC Global और IvyCap Ventures की तरफ से हुई है.
मौजूदा वक्त में इस स्टार्टअप के ऐप के करीब 20 लाख डाउनलोड हैं, जिनके जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी के फाउंडर सिद्धार्थ डूंगरवाल कहते हैं कि कंपनी का प्लान टॉप टैलेंट्स को हायर करने का है. इसके जरिए कंपनी अपने टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएगी और साथ ही रिटेल में अपनी पहुंच को भी बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि इस फंडिंग से इनोवेशन में मदद मिलेगी और कंपनी को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
शार्क टैंक में हुई भी 'ऑल शार्क डील'
जब ये स्टार्टअप Snitch शार्क टैंक इंडिया में फंडिंग लेने आया था, तो कंपनी के परफॉर्मेंस और फाउंडर की मेहनत ने सभी शार्क को इंप्रेस कर दिया था. उस वक्त इस स्टार्टअप ने 300 करोड़ रुपये की वैल्युएशन मांगी थी, लेकिन शार्क ने 100 करोड़ की वैल्युएशन पर 1.5 करोड़ रुपये निवेश किए थे. हालांकि, इस स्टार्टअप की ऑल शार्क डील हुई थी यानी सभी पांच शार्क ने इस डील में हिस्सा लिया था. शार्क इस बात से भी इंप्रेस थे कि तब तक कंपनी बूटस्ट्रैप्ड थी.
100 करोड़ का रहा था टर्नओवर
TRENDING NOW
साल 2023 में Snitch का टर्नओवर 100 करोड़ रुपये से भी अधिक रहा था. कंपनी के एक बयान के मुताबिक वह अगले 4-5 साल में 100 से भी अधिक ऑफलाइन स्टोर खोलने की योजना बना रही है. कंपनी के फाउंडर सिद्धार्थ कहते हैं कि वह फैशन के फिरंगी ब्रांड्स से टक्कर लेते हुए उन्हें पछाड़ना चाहते हैं.
10:33 AM IST