ShareChat ने मौजूदा निवेशकों से जुटाए करीब ₹407 करोड़, इन 3 कामों के लिए होगा पैसों का इस्तेमाल
घरेलू सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी शेयरचैट (ShareChat) ने मौजूदा निवेशकों से कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिये 4.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 407 करोड़ रुपये) जुटाए हैं.
घरेलू सोशल मीडिया (Social Media) कंपनी शेयरचैट (ShareChat) ने मौजूदा निवेशकों से कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिये 4.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 407 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इन निवेशकों में लाइटस्पीड, टेमासेक और एल्केन कैपिटल और कुछ अन्य निवेशक शामिल हैं.
इन 3 कामों में होगा पैसों का इस्तेमाल
कंपनी ने बयान में कहा कि जुटाई गई पूंजी से उसे 3 कामों में मदद मिलेगी. इससे कंपनी को अपनी विज्ञापन लक्ष्यीकरण तकनीक, शेयरचैट लाइव और मोज लाइव की वृद्धि बनाए रखने में मदद मिलेगी.
बयान में कहा गया कि शेयरचैट ऐप पहले ही परिचालन लाभ में है और शॉर्ट वीडियो ऐप मोज को अगले कुछ महीनों में परिचालन लाभ हासिल करने की उम्मीद है. शेयरचैट और मोज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा कि नए वित्तपोषण (Funding) से मौद्रीकरण योजनाओं को बढ़ावा देने और कंपनी को वृद्धि की राह पर आगे ले जाने में मदद मिलेगी.
पिछले साल की थीं छंटनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ShareChat ने दिसंबर 2023 में अपने लगभग 15% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. कंपनी ने ऐसा अपने लागत आधार को सुव्यवस्थित करने और प्रॉफिटेबल होने के लिए क्या था. कंपनी ने एक बयान में कहा था, "शेयरचैट ने आज वर्ष 2024 के लिए अपनी वार्षिक योजना के हिस्से के रूप में एक रणनीतिक पुनर्गठन किया. यह निर्णय कंपनी की लागत आधार को सुव्यवस्थित करने और अगली 4-6 तिमाहियों के भीतर लाभप्रदता प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है."
बता दें कि 2023 में यह शेयरचैट की तरफ से की गई यह तीसरी ऐसी कार्रवाई थी. जनवरी में भी कंपनी ने अपने करीब 20% कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिससे 420 कर्मचारियों की नौकरी गई थी. वहीं फरवरी में कंपनी ने अपने लाइव कॉमर्स डिवीजन को छोटा करने के बाद और अधिक छंटनी की थी.
04:01 PM IST