इस वेंचर कैपिटल फर्म ने लॉन्च किया 50 मिलियन डॉलर का फंड, करीब 20 स्टार्टअप को मिलेगा तगड़ा निवेश
इस फंड के जरिए उन स्टार्टअप्स में निवेश होगा, जो प्री-सीड और सीरीज ए के जरिए फंडिंग जुटाएंगे. इन निवेश का एवरेज साइज 2 लाख डॉलर से 1.2 मिलियन डॉलर के बीच होगा.
वेंचर कैपिटल (VC) फर्म Lumikai ने 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 410 करोड़ रुपये का एक बड़ा फंड बनाया है, जिसके लिए ग्लोबल निवेशकों से पैसे जुटाए हैं. यह फर्म गेमिंग और इंटरेक्टिव मीडिया फर्म्स को सपोर्ट करती है. इस फंड में जापान के Mixi और Colopl, दक्षिण कोरिया के Krafton और Smilegate, फिनलैंड के डेकाकॉर्न Supercell, भारत के गेमिंग स्टार्टअप Nazara के साथ-साथ Jeejeebhoys, KCT Group, DSP Kothari और Sattva Group के ऑफिसों ने पैसे लगाए हैं.
इनके अलावा Take Two Interactive के पूर्व सीईओ Ben Feder, Napster के सीईओ Jon Vlassopulos, Gulf Islamic Investments के फाउंडर पकंज गुप्ता और Nodwin Gaming के फाउंडर अक्षत राठी ने भी इस फंड में निवेश किया है. इस फंड के जरिए उन स्टार्टअप्स में निवेश होगा, जो प्री-सीड और सीरीज ए के जरिए फंडिंग जुटाएंगे. इन निवेश का एवरेज साइज 2 लाख डॉलर से 1.2 मिलियन डॉलर के बीच होगा. इस तरह इन पैसों से करीब 18-20 स्टार्टअप्स में निवेश किया जाएगा.
Lumikai के फाउंडिंग जनरल पार्टनर Salone Sehgal ने कहा है कि पिछले 3 सालों में हमने करीब 1400 डील की हैं. फर्म ने कहा है कि भारत के इंटरेक्टिव मार्केट को लेकर Lumikai बहुत ही सकारात्मक है, क्योंकि इसमें लंबी अवधि में काफी आगे बढ़ने की क्षमता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lumikai ने अभी 50 मिलियन डॉलर का जो फंड लॉन्च किया है, वह फर्म का दूसरा फंड है. इससे पहले 2020 में भी कंपनी ने 40 मिलियन डॉलर का एक फंड लॉन्च किया था. इन दोनों फंड के साथ भारत में फर्म कुल असेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम (AUM) 100 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. इस फंड के तहत गेमिंग से जुड़े क्षेत्रों जैसे क्रिएटर इकनॉमी, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर और वर्चुअल आइडेंटिटी में निवेश किया जाएगा. इस फर्म ने भारतीय लिमिटेड पार्टनर्स (LPs) के साथ अलग से 10 मिलियन डॉलर का एक अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) सेटअप किया है.
12:02 PM IST