इस Startup ने जुटाई ₹248 करोड़ की तगड़ी Funding, जानिए क्या करती है कंपनी और आगे का क्या है प्लान
तमाम एंटरप्राइज को नौकरी के लिए तैयार वर्कफोर्स मुहैया करने वाले स्टार्टअप Disprz ने सीरीज सी फंडिंग राउंड में 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अब तक कंपनी कुल मिलाकर 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 413 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल कर चुकी है.
तमाम एंटरप्राइज को नौकरी के लिए तैयार वर्कफोर्स मुहैया करने वाले स्टार्टअप Disprz ने सीरीज सी फंडिंग राउंड में 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Lumos Capital और 360 ONE Asset ने की है. इनके अलावा इस राउंड में स्टार्टअप के मौजूदा निवेशक Kae Capital, KOIS और Dallas Venture Capital ने भी हिस्सा लिया है.
अगर आज तक की बात करें तो अब तक कंपनी कुल मिलाकर 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 413 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल कर चुकी है. इसी साल जनवरी में भी कंपनी ने Silverneedle Ventures समेत कुछ निवेशकों से पैसे जुटाए थे.
कहां इस्तेमाल होगी फंडिंग?
हाल ही में कंपनी ने जो पैसे जुटाए हैं, उनका इस्तेमाल यह कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में करेगी. स्टार्टअप का पहला फोकस ये है कि वह प्रोडक्ट डेवलपमेंट करे और अपने बिजनेस को ग्लोबल ले जाए. साथ ही ये स्टार्टअप एआई तकनीक में भी निवेश करने की सोच रहा है. इतना ही नहीं कंपनी का प्लान स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप और स्ट्रेटेजिक अधिग्रहण करने का भी प्लान है.
क्या करता है ये स्टार्टअप?
TRENDING NOW
करीब 8 साल पुराना स्टार्टअप Disprz तमाम ऑर्गेनाइजेशन में काम करने के पूरी तरह से तैयार वर्कफोर्स बनाता है. इससे ऑर्गेनाइजेशन्स को नौकरी के लिए तैयार लोग मिलते हैं और उन्हें ट्रेनिंग देने में अपना समय बर्बाद नहीं करना होता है. दरअसल, पढ़ाई के दौरान ऐसी चीजें नहीं सिखाई जाती हैं जो नौकरी के वक्त काम आती हैं. ऐसे में यह स्टार्टअप इस गैप को भर रहा है.
किन-किन कंपनियों को ये स्टार्टअप दे चुका है सर्विस?
Disprz स्टार्टअप का दावा है कि उसने अब तक ICICI Bank, Amazon, Indian Oil, Bajaj Allianz, Ather Energy, HDFC Life, Starbucks, AIA, PETRONAS, Sharaf DG, Neom, Rivoli, Kotak Life Insurance समेत करीब 350 ऑर्गेनाइजेशन्स को अपनी सेवाएं दे चुकी है. कंपनी ने अपनी सेवाएं भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और मिडिल ईस्ट में दी हैं.
साल 2022 में इस स्टार्टअप ने 34.82 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू हासिल किया था. हालांकि, कंपनी को 19 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. अब कंपनी का दावा है कि वह 80-100 फीसदी की स्पीड से ग्रो कर रही है और अगले 4-5 सालों में मुनाफे में आ जाएगी.
02:35 PM IST