लॉकडाउन में घर बैठे शुरू करें कॉल सेंटर, हर घंटे होगी कमाई
LiveOps.com आपको वर्चुअल कॉल सेंटर (Virtual call center) की सुविधा मुहैया कराता है.
यहां आप हेल्थकेयर, इंश्योरेंस सेक्टर, फूड ऑर्डर जैसी अपनी इच्छा के मुताबिक सर्विस चुन सकते हैं.
यहां आप हेल्थकेयर, इंश्योरेंस सेक्टर, फूड ऑर्डर जैसी अपनी इच्छा के मुताबिक सर्विस चुन सकते हैं.
कोविड-19 महामारी के संक्रमण (Covid-19 Pandemic) के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) है. दुकान से लेकर बड़े-बड़े कारोबार तक बंद पड़े हैं. इस स्थिति में कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम (Work From Home) करने की सुविधा दी है. लेकिन कुछ कारोबार ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से बंद हैं और उनके कर्मचारी घर पर खाली बैठे हैं.
आप इस खाली समय का सदुपयोग करके लॉकडाउन में भी कमाई (Income in Lockdown) का जुगाड़ कर सकते हैं. डिजिटल होते भारत (Digital India) में आज तमाम ऐसे काम हैं, जिन्हें घर बैठ हुए भी आसानी (earn money from home) से किया जा सकता है. इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर या लैपटॉप और बातचीत करने के कौशल के साथ तेजतर्रार दिमाग होना चाहिए.
यहां हम कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको लॉकडाउन के साथ और लॉकडाउन के बाद भी एक्स्ट्रा इनकम कराने में मदद करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कॉल सेंटर एजेंट
आप घर बैठे कॉल सेंटर एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं. LiveOps.com आपको वर्चुअल कॉल सेंटर (Virtual call center) की सुविधा मुहैया कराता है. इस साइट पर जाकर आप कंपनी के एजेंट बन सकते हैं. होम पेज खुलने के बाद एजेंट बनने के लिए अप्लाई करें. LiveOps के दुनियाभर में 20,000 से ज्यादा कॉल सेंटर एजेंट घर बैठे काम कर रहे हैं.
घर बैठे कमाई शुरू करने के लिए आपके घर पर फोन, कम्प्यूटर और इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. अंग्रेजी भाषा का लिखने और बोलने, दोनों में अच्छा ज्ञान होना चाहिए, ताकि आप अलग-अलग देशों में मौजूद अपने ग्राहकों से बातचीत कर सकें.
अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तब भी आप LiveOps से जुड़ सकते हैं. क्योंकि किसी ग्राहक को कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी कि आपको क्या बोलना है. यानी कॉल शुरू होते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर लिख कर आने लगेगा, जो आपको बोलना है.
LiveOps वेबसाइट के जरिए आप एक घंटे में 7 से 15 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं.
इस बारे में और ज्यादा जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं या फिर sales@liveops.com पर मेल लिखकर अपने सवाल पूछ सकते हैं.
घंटों के हिसाब से चुनें काम
LiveOps वेबसाइट पर आप अपने समय के मुताबिक, काम चुन सकते हैं. जैसे अगर आपके 24 घंटों में से किसी भी समय काम करने के लिए फ्री हैं तो सेल डिमार्टमेंट से जुड़ सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर वीकडेज़ में सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक काम करना चाहते हैं तो रोडसाइड असिस्टेंट से जुड़ सकते हैं. यहां आप हेल्थकेयर, इंश्योरेंस सेक्टर, फूड ऑर्डर जैसी अपनी इच्छा के मुताबिक सर्विस चुन सकते हैं.
01:46 PM IST