महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 15 दिन पहले बुक होगा जनरल टिकट, जानें कैसे
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान यात्री रेलवे के यूटीएस ऐप के माध्यम से 15 दिन पहले जनरल टिकट बुक करा सकते हैं.
प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ के समय में गंगा स्नान के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. कुंभ में भीड़ को देखते हुए जहां यूपी शासन और प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं भारतीय रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई योजनाएं बना रहा है. ट्रेन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे अनारक्षित टिकट को यात्रा से 15 दिन पहले ही बुक कराने की योजना शुरू की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले रेलवे ने टिकट खिड़कियों पर भीड़ को कम करने के लिए अनारक्षित टिकट लेने के लिए यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सर्विस) ऐप की सेवाएं पूरे देश में लागू की थीं. यूटीएस ऐप के माध्यम में कोई भी यात्री यात्रा से आधा घंटा पहले अपनी टिकट बुक कर सकता है. अभी तक इस ऐप में केवल यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कराने की सुविधा थी, लेकिन महाकुंभ के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस ऐप से 15 दिन पहले टिकट बुक कराने की पहल शुरू की है. यह सुविधा 11 जनवरी से शुरू होकर मार्च महीने तक चलेगी.
रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के 12 स्टेशनों क यात्रा के लिए यात्री 15 दिन पहले अपना टिकट यूटीएस ऐप पर बुक करा सकता है. रेलवे ने इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाज सिटी, नैनी, रामबाग, सुबदेरगंज, प्रयाग, प्रयाग घाट, दारागंज, फाफामऊ, झूंसी, विंध्याचल और छेओकी स्टेशनों के लिए यह सुविधा शुरू की है.
TRENDING NOW
इसके अलावा तय 12 स्टेशनों में से किसी भी स्टेशन का टिकट लेने वाला यात्री 15 दिन बाद तक यात्रा वापसी की टिकट भी तुरंत बुक करा सकता है. लेकिन वापसी के लिए बुक कराए गए टिकट को कैंसल करने पर रिफंड की सुविधा नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- UTS ऐप पर कैसे करें ट्रेन का जनरल टिकट बुक, जानें यहां
UTS ऐप
बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 1 नवंबर से यूटीएस ऐप की सेवा को पूरे देश में लॉन्च कर दिया था. हालांकि कुछ जगहों पर यूटीए ऐप पहले से ही काम कर रहा था, लेकिन 1 नवंबर से यह सेवा अब पूरे देश में शुरू हो गई थी.
UTS on Mobile ऐप के फायदे
- टिकट खिड़की पर लगने वाली लंबी कतार से छुटकारा मिल जाएगा.
- टिकट पेपर रहित होने से पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी.
- इस ऐप के द्वारा टीटीई को टिकट दिखाएं वह भी बिना इंटरनेट के.
- यह सेवा कैशलेस है. डिजिटल पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा.
- लंबी दूरी की ट्रेन का भी अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा.
- रेल वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या ई वॉलेट से टिकट बुक कर सकते हैं.
- रेल वॉलेट से टिकट बुक करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी पाएं.
कैसे काम करता है UTS on Mobile
यूटीएस ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से UTS on Mobile डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने पर आपको अपना मोबाइल नंबर इसके साथ रजिस्टर करना होगा. अब आपको टिकट बुक करने के लिए उस स्टेशन का नाम जहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं और जहां जाना है, उस स्टेशन का नाम डालना होगा. यह ऐप स्टेशन से 20 मीटर की दूरी तक ही काम करेगा.
स्टेशन के नाम डालने के बाद आपके सामने टिकट की कीमत आएगी और पेमेंट का ऑपशन आएगा. इसके लिए आप डिजिटल पेमेंट जैसे अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से, या रेलवे वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि यूटीएस ऐप से आप केवल यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कर सकते हैं, एडवांस में नहीं.
01:39 PM IST