पूरे देश में शुरू हुआ रेलवे का UTS ऐप, जानें कैसे करें ट्रेन का जनरल टिकट बुक
कुछ जगहों पर यूटीए ऐप पहले से ही काम कर रहा था, लेकिन 1 नवंबर से यह सेवा अब पूरे देश में शुरू हो गई है.
यूटीएस ऐप से आप केवल यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कर सकते हैं, एडवांस में नहीं.
यूटीएस ऐप से आप केवल यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कर सकते हैं, एडवांस में नहीं.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेल के यूटीएस ऐप की सेवा को पूरे देश में लॉन्च कर दी हैं. UTS ऐप के जरिए आप पूरे देश में कहीं भी अपने मोबाइल से ही अनारक्षित यानी जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऐप के शुरू होने से टिकट खिड़कियों पर लगने वाली लंबी लाइन कम हो जाएगी और रेल यात्रियों को बिना भागदौड़ के आसानी से टिकट मिल जाएंगे.
हालांकि कुछ जगहों पर यूटीए ऐप पहले से ही काम कर रहा था, लेकिन 1 नवंबर से यह सेवा अब पूरे देश में शुरू हो गई है. देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर यूटीएस ऐप सेवा उपलब्ध है. अब 1 नवंबर से यह सेवा देश के सभी 15 रेलवे जोन में यह सेवा शुरू हो गई है.
UTS on Mobile ऐप के फायदे
- टिकट खिड़की पर लगने वाली लंबी कतार से छुटकारा मिल जाएगा.
- टिकट पेपर रहित होने से पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी.
- इस ऐप के द्वारा टीटीई को टिकट दिखाएं वह भी बिना इंटरनेट के.
- यह सेवा कैशलेस है. डिजिटल पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा.
- लंबी दूरी की ट्रेन का भी अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा.
- रेल वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या ई वॉलेट से टिकट बुक कर सकते हैं.
- रेल वॉलेट से टिकट बुक करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी पाएं.
आज से देशभर में UTS ऐप सेवा उपलब्ध है, जिससे यात्री अपने अनारक्षित टिकट ऐप के माध्यम से बुक करवा सकेंगे। इससे यात्रियों को लाइन में खड़े होने की परेशानी खत्म होगी व उनका समय भी बचेगा। वही कैशलेस को भी बढ़ावा मिलेगा। डाउनलोड लिंक-https://t.co/3PA0q4ZcNv pic.twitter.com/m9YLtONl7K
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 1, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे काम करता है UTS on Mobile
यूटीएस ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से UTS on Mobile डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड होने पर आपको अपना मोबाइल नंबर इसके साथ रजिस्टर करना होगा. अब आपको टिकट बुक करने के लिए उस स्टेशन का नाम जहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं और जहां जाना है, उस स्टेशन का नाम डालना होगा. यह ऐप स्टेशन से 20 मीटर की दूरी तक ही काम करेगा.
स्टेशन के नाम डालने के बाद आपके सामने टिकट की कीमत आएगी और पेमेंट का ऑपशन आएगा. इसके लिए आप डिजिटल पेमेंट जैसे अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से, या रेलवे वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि यूटीएस ऐप से आप केवल यात्रा वाले दिन ही टिकट बुक कर सकते हैं, एडवांस में नहीं.
01:02 PM IST