WCR Apprentice Recruitment 2020 : रेलवे में नौकरी का शानदार मौका, मेरिट पर होगा चयन, जल्द करें आवेदन
West Central Railway ने 2020 की शुरुआत में ही अप्रेंटिस के लगभग 570 पदों के लिए एप्लीकेशन आमंत्रित किए हैं. ये पद अलग- अलग ट्रेड में हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10th, 12th और ITI रखी गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च रखी गई है. रेलवे ने इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
भारतीय रेलवे में नौकरी का शानदार मौका (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे में नौकरी का शानदार मौका (फाइल फोटो)
West Central Railway ने 2020 की शुरुआत में ही अप्रेंटिस के लगभग 570 पदों के लिए एप्लीकेशन आमंत्रित किए हैं. ये पद अलग- अलग ट्रेड में हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10th, 12th और ITI रखी गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च रखी गई है. रेलवे ने इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
ट्रेन के अनुसार इन WCR Apprentice Vacancy पर होनी है भर्ती
Trade | No. of Vacancy |
Electrician | 138 |
Welder (Gas and Electric) | 34 |
Machinist | 10 |
Fitter | 116 |
Draughtman Civil | 10 |
Wireman | 30 |
Mason | 26 |
Carpenter | 28 |
Painter | 23 |
Surveyor | 8 |
A.C. Mechanic | 10 |
Architectural Assistant | 12 |
Electronic Mechanic | 15 |
Computer Operator and Programming Assistant (COPA) | 52 |
Stenographer (English & Hindi) | 6 |
Cable Jointer | 2 |
Diesel Mechanic | 30 |
Black Smith (Foundryman) | 16 |
Secretarial Assistant | 4 |
Total | 570 |
रेल व्हील फैक्ट्री में निकली नौकरियां
7th pay commission: रेल व्हील फैक्ट्री (Rail Wheel Factory Recruitment 2020) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. विभाग ने स्पोर्ट्स कोटे के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. उम्मीदवार 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. यह सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकली है. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरु हो गई है. अधिक जानकारी के लिए आप रेलेव की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
TRENDING NOW
आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 500 रुपए खर्च होंगे. वैकेंसी में आवेदन के लिए आपको एप्लीकेशन फीस के रुप में 500 रुपए देने होंगे. वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपए एप्लीकेशन फीस के रुप में देने होंगे.
आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की न्यीनतम आयु 18 साल है. वहीं अधिकतम 25 साल तक के कैंडिडेट इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें आयु की गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी शाम 5 बजे तक है. इस वैकेंसी के लिए आपकी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. इसके अलावा आपके पास आईआईटी की भी डिग्री होनी चाहिए.
10:28 AM IST