Vande Metro: लॉन्चिंग के कुछ घंटे पहले ही बदल गया वंदे मेट्रो का नाम, सवारी करने के पहले जान लें नया नाम
Namo Bharat Rapid Rail- Vande Metro: लॉन्चिंग के कुछ घंटे के पहले ही रेल मंत्रालय ने 'भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो' (Bhuj Ahmedabad Vande Metro) का नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड' (Namo Bharat Rapid) रेल कर दिया है.
Namo Bharat Rapid Rail- Vande Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसे लॉन्च करने के कुछ घंटे के पहले ही रेल मंत्रालय ने 'भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो' (Bhuj Ahmedabad Vande Metro) का नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड' (Namo Bharat Rapid) रेल कर दिया है. प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शाम सवा चार बजे भुज रेलवे स्टेशन से इस सेवा को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे. मोदी अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे.
रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय ने वंदे मेट्रो (Vande Metro) का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल करने का फैसला किया है. रेल मंत्रालय के अनुसार, जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वहीं नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) अहमदाबाद को उसके आसपास के शहरों से जोड़ेगी.
9 स्टेशनों पर होगी वंदे मेट्रो से यात्रा
वंदे मेट्रो गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक की यात्रा तय करेगी. वंदे मेट्रो ट्रेन यात्रा में 9 स्टेशनों पर औसतन 2 मिनट रुकते हुए 5 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी. ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी. वंदे मेट्रो के किराए की डीटेल सामने आई है. आपको बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा निर्मित है.
Vande Metro Ticket Prices: ₹30 होगा वंदे मेट्रो का टिकट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के टिकटों की बात करें तो इसका न्यूनतम किराया 30 रुपए जीएसटी सहित होगा. इसके अलावा सीज़न टिकट साप्ताहिक, पाक्षिक (15 दिन) और मासिक सीजन टिकटों का किराया तालिका के अनुसार वंदे मेट्रो की एकल यात्रा के लिए क्रमशः ₹7, ₹15 और ₹20 के बराबर लिया जाएगा. वंदे मेट्रो 3 से 4 घंटे की कुशल और आरामदायक यात्रा प्रदान करता है. 12 कोच वाली इस वंदे मेट्रो ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
Vande Bharat Metro Ticket Prices: वंदे मेट्रो ट्रेन के फीचर्स
वंदे मेट्रो, एक पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन, अपनी उन्नत मध्यम दूरी की क्षमताओं के साथ इंटर-सिटी यात्रा में क्रांति लाने के लिए तैयार है. मेट्रो ट्रेनों के समान डबल-लीफ स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और एक पूरी तरह से सीलबंद लचीला गैंगवे है जो धूल रहित, शांत और बारिश-रोधी इंटीरियर सुनिश्चित करता है. ट्रेन के मॉड्यूलर डिज़ाइन में इजेक्टर-आधारित वैक्यूम निकासी शौचालय शामिल हैं, जो पारंपरिक उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो कोचों से एक महत्वपूर्ण अपग्रेड हैं.
01:51 PM IST