रेलगाड़ियों के शौचालय से दूर होगी बदबू, रेलवे ने मंगाई खास मशीन
यदि आप रेलगाड़ियों यात्रा के दौरान शौचालय की बदबू से परेशान रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने गाड़ियों में लगे बायो टॉयलेट की बदबू को दूर करने के लिए खास तरह के इंतजाम किए हैं.
शौचालयों की सफाई के लिए रेलवे ने मंगाईं ये खास मशीनें (फाइल फोटो)
शौचालयों की सफाई के लिए रेलवे ने मंगाईं ये खास मशीनें (फाइल फोटो)
यदि आप रेलगाड़ियों यात्रा के दौरान शौचालय की बदबू से परेशान रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने गाड़ियों में लगे बायो टॉयलेट की बदबू को दूर करने के लिए खास तरह के इंतजाम किए हैं.
रेलवे ने मंगाईं खास तरह की मशीनें
रेलवे की ओर से ज्यादातर रेलगाड़यों में बायो टॉयलेट लगाए जा रहे हैं. ज्यादातर प्रीमियम रेलगाड़ियों में बॉयो टॉयलेट लगाए भी जा चुके हैं. लेकिन इन शौचालयों से बदबू की समस्या बनी रहती है. आए दिन यात्री इन शौचालयों से बदबू की शिकायत करते हैं. रेलवे ने इसको ध्यान में रखते हुए बायो-टॉयलेट टेंकों को तुरंत साफ करने के लिए दो मूवेबल ट्राली पर मलजल निष्क्रमण मशीनें लगाई हैं. ये मशीनें रेलवे की शोध संस्था RDSO की खास तकनीक पर आधारित हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन मशीनों को दिल्ली मंडल के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयोग किया जाएगा.
TRENDING NOW
गाड़ी की सफाई के साथ ही समय भी बचेगा
दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह ने बताया कि भारत में रेलगाड़ियों से रोज लगभग 4000 टन मानव अपशिष्ट निकलता है. रेलवे की ओर से सफाई के लिए प्रयोग की जा रही नई बायो-टॉयलेट निष्क्रमण मशीने अपशिष्ट को 10 मिनट के भीतर हटा देंगी. इससे जहां गाड़ी में बदबू की समस्या दूर हो जाएगी वहीं गाड़ी की सफाई के लिए समय और लागत दोनों में कमी आएगी.
04:33 PM IST