कोहरे में Train अब नहीं होगी लेट, भारतीय रेलवे ने ईजाद किया नया डिवाइस
अगर इस बार विंटर वैकेशन पर आप बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे पर पूरी तरह निर्भर कर सकते हैं.
इस डिवाइस का वजन डेढ़ किलो से कम है और रिचार्जेबल लि-यॉन बैटरियों से चलता है. (फोटो : जी न्यूज)
इस डिवाइस का वजन डेढ़ किलो से कम है और रिचार्जेबल लि-यॉन बैटरियों से चलता है. (फोटो : जी न्यूज)
अगर इस बार विंटर वैकेशन पर आप बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे पर पूरी तरह निर्भर कर सकते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने एक ऐसी डिवाइस ईजाद की है जिससे कोहरे के कारण ट्रेन लेट नहीं होगी. इस पोर्टेबल डिवाइस का नाम है 'फॉग पास', जो ड्राइवर को रूट की जानकारी खुदबखुद देगी. जाड़े में कोहरे में ड्राइवर को मार्ग की जानकारी मिल जाने से ट्रेनों का परिचालन सुचारु हो सकेगा.
एनएफआर के मुख्य प्रवक्ता प्रणव ज्योति शर्मा ने कहा कि यह एक किफायती ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) आधारित डिवाइस है, जिसे कम दृश्यता की स्थिति में प्रयोग किया जाएगा, जब रेल गाड़ियों को निर्धारित गति पर चलाना जोखिमभरा हो जाता है.
डिवाइस एक ऑडियो विजुअल नेविगेशन सहायक है
शर्मा ने कहा, "यह डिवाइस एक ऑडियो विजुअल नेविगेशन सहायक है, जो आने वाले सिगनलों के नाम और दूरी दिखाता है, साथ ही ट्रैक के अन्य लैंडमार्क्स जैसे लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की भी जानकारी देता है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक बार चार्ज होने पर 18 घंटे करता है काम
साथ ही यह वास्तविक समय में बोलकर मार्गदर्शन भी प्रदान करता है. इसका वजन डेढ़ किलो से कम है और रिचार्जेबल लि-यॉन बैटरियों से चलता है तथा एक बार चार्ज करने पर 18 घंटों तक काम करता है.
समिति की सिफारिश पर यह डिवाइस लगाएगा रेलवे
इस डिवाइस को उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा समिति (काकोदकर समिति) की अनुशंसा पर लगाया गया है, जिसका गठन भारतीय रेल ने साल 2011 में किया था. इस समिति ने कुल 106 सिफारिशें की हैं, जिसमें से 68 सिफारिशों को लागू करने पर रेलवे तैयार हुआ है और 19 को आंशिक रूप से लागू किया जाएगा. भारतीय रेल समिति की 22 सिफारिशों को पहले ही लागू कर चुकी है.
एजेंसी इनपुट के साथ
08:06 AM IST