वेडिंग सीजन, क्रिसमस, न्यू ईयर में इस रूट में हो सकती है परेशानी, दो महीने में 28 ट्रेनों के रूट्स हैं डायवर्ट
Train Routes Divert in festive season: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 27 नवंबर से अगले तीन महीने तक कई रूट्स के ट्रेन डायवर्ट हैं. ऐसे में यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं तो एक बार रूट्स को जरूर चेक कर लें.
Train Routes Divert in festive season: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! वेडिंग सीजन, क्रिसमस, न्यू ईयर से लेकर अगले साल गणतंत्र दिवस तक कुल 28 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पलवल-मथुरा खंड में यार्ड रिमॉडलिंग हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कई ट्रेने प्रभावित होगी. 29 नवंबर, 2023 को लक्ष्मीबाई नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मी बाई नगर देहरादून एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट-मितावली- खुर्जा-मेरठ सिटी चलेगी. 28 नवम्बर, 2023 को देहरादून से चलने वाली गाड़ी संख्या 14310 देहरादून लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा कैंट चलेगी.
Railway Train Routes Divert: 27 नवंबर से 29 नवंबर तक इन गाड़ियों के रूट्स होंगे डायवर्ट
29 नवंबर, 2023 को एकता नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20945 एकता नगर निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया बयाना- आगरा फोर्ट-मितावली- गाजियाबाद-निजामुद्दीन चलेगी. 28 नवम्बर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20946 निजामुद्दीन एकता नगर एक्सप्रेस निजामुद्दीन- गाजियाबाद-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना चलेगी.27 नवम्बर, 2023 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 22209 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली एक्सप्रेस वाया बयाना-आगरा फोर्ट-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली चलेगी.
Railway Train Routes Divert: 27 नवंबर से एक जनवरी तक ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट
28 नवम्बर, 2023 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22210 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना चलेगी. 29 दिसम्बर, 2023 को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22659 कोच्चुवेली योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस वाया बयाना-आगरा फोर्ट-मितावली-खुर्ज-मेरठ सिटी चलेगी. 27 नवम्बर, 2023 एवं 01 जनवरी, 2024 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या योग नगरी ऋषिकेश- कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया मेरठ सिटी-खुर्ज-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना चलेगी.
- 08, 13, 15, 20, 22, 27 एवं 29 जनवरी, 2024 एवं 03 फरवरी, 2024 को कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12217 कोच्चुवेली चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी.
- 27 दिसम्बर, 2023, 03, 10, 12,17,19, 24, 26, 31 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12218 चंडीगढ़ कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी.
- 25 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी.
- 25 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी.
- 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 2024 एवं 04 फरवरी, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12907 बान्द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी.
- 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी, 2024 एवं 01, 05 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12908 निजामुद्वीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी.
- 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 जनवरी, 2024 एवं 01, 03 फरवरी, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12909 बान्द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी चलेगी.
- 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, जनवरी, 2024 एवं 02, 04 फरवरी, 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12910 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी.
- 10 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट- भांडई- उदी मोड- इटावा चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
- 11 जनवरी, 2024 से 05 फरवरी, 2024 तक बरौनी से चलने वालल गाड़ी संख्या 19038 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
- 15, 22 एवं 29 जनवरी, 2024 को वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12945 वेरावल बनारस एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट-भांडई-उदी मोड- इटावा चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
- 17, 24 एवं 31 जनवरी, 2024 को बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12946 बनारस वेरावल एक्सप्रेस वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
- 11, 18, 25 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को आसनसोल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल भावनगर एक्सप्रेस वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
- 16, 23 एवं 30 जनवरी, 2024 को भावनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12941 भावनगर आसनसोल एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
- 12, 17, 19, 24, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 12948 पटना
- अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया इटावा-उदी मोड-भांडई-आगरा कैंट चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
- 15, 17, 22, 24, 29, 31 जनवरी, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12947 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस वाया आगरा कैंट- भांडई- उदी मोड- इटावा चलेगी। इस ट्रेना का आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.
- 12, 19, 26 जनवरी, 2024 एवं 02 फरवरी, 2024 को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भींड-इटावा चलेगी.
TRENDING NOW
14, 21, 28 जनवरी, 2024 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भींड इटावा चलेगी. 11, 18, 25 जनवरी, 2024 एवं 01 फरवरी, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस वाया इटावा-भींड-ग्वालियर चलेगी. 14, 21, 28 जनवरी, 2024 एवं 04 फरवरी, 2024 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-भींड-इटावा चलेगी.
08:54 PM IST