गर्मियों में रेलवे की MP के यात्रियों को सौगात, वैष्णो देवी समेत रतलाम स्टेशन पर रुकेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन,देखें शेड्यूल
Summer Special Trains: गर्मियों की छुट्टियों के लिए रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में कई स्पेशल ट्रेनों को मध्य प्रदेश के रतलाम में ठहराव दिया गया है. जानिए ट्रेन का शेड्यूल.
Summer Special Trains: गर्मियों में रेलवे ने मध्य प्रदेश के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, हापा-नाहरलगुन-हापा स्पेशल ट्रेन और मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल ट्रेन का रतलाम रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया है. इसके अलावा सिकंदराबाद से उदयपुर सिटी के मध्य 07123/07124 सिकंदराबाद उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा. इस ट्रेन को रतलाम में ठहराव दिया गया है.
Summer Special Trains: बांद्रा टर्मिनस-श्रीमती वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल, जानिए रतलाम में कब रुकेगी गाड़ी
बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल (09097) 21 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति रविवार को 21.50 बजे चलकर रतलाम सुबह 07.25/07.35 बजे होते हुए मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा पहुंचेगी. श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल (09098) 23 अप्रैल, 2024 से 02 जुलाई, 2024 तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से प्रति मंगलवार को 21.40 बजे चलकर रतलाम(22.38/22.40, बुधवार) होते हुए गुरुवार को प्रातः 10.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
Summer Special Trains: हापा नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और रतलाम कब पहुंचेगी ट्रेन
हापा नाहरलगुन स्पेशल (09525) 17 अप्रैल, 2024 से 26 जून, 2024 तक हापा से प्रति बुधवार को रात 12.40 बजे चलकर रतलाम (12.55/13.05, बुधवार) होते हुए शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन हापा स्पेशल 20 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक नाहरलगुन से प्रति शनिवार को 10.00 बजे चलकर रतलाम(10.20 बजे/10.30 बजे) होते हुए मंगलवार को रात 12.30 बजे हापा पहुंचेगी.
Summer Special Trains: मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और रतलाम पहुंचने की टाइमिंग्स
TRENDING NOW
मुंबई सेंट्रल बनारस स्पेशल ट्रेन 09183 17 अप्रैल, 2024 से 26 जून, 2024 तक मुंबई सेंट्रल से प्रति बुधवार को 22.50 बजे चलकर रतलाम(08.40/08.50 बजे गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09184 बनारस मुम्बई सेंट्रल स्पेशल 19 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक बनारस से प्रति शुक्रवार को 14.30 बजे चलकर रतलाम स्टेशन पर शनिवार शाम 17.45 बजे/17.55 बजे होते हुए रविवार को 04.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
07:38 PM IST