Special Trains: इस रूट के यात्रियों का आसान होगा सफर, शुरू हुई समर स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग
Special Trains: ट्रेन संख्या 01025 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 01 अप्रैल 2022 से 29 जून, 2022 तक 14.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01027 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 02 अप्रैल, 2022 से 30 जून, 2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी.
इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और बलिया, गोरखपुर के बीच 182 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. यात्री इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करा सकते हैं.
मुंबई-बलिया स्पेशल (78 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01025 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 01 अप्रैल 2022 से 29 जून, 2022 तक 14.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 01026 स्पेशल गाड़ी 03 अप्रैल 2022 से 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 15.15 बजे बलिया से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, औंरिहार और रसरा स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुंबई-गोरखपुर स्पेशल (104 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01027 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 02 अप्रैल, 2022 से 30 जून, 2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01028 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 04 अप्रैल, 2022 से 02 जुलाई 2022 तक हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 14.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है.
ट्रेन संख्या 01025/01026 और 01027/01028 में 1 एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 जनरल सेकेंड क्लास की बोगी रहेंगी, जिसमें गार्ड ब्रेक वैन भी शामिल है. स्पेशल ट्रेन संख्या 01025 और 01027 के लिए बुकिंग स्पेशल शुल्क पर 27 मार्च से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो चुकी हैं. इन ट्रेनों के समय और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है.
01:45 PM IST