Ayodhya Trains: 'रामलला' के दर्शन का है प्लान? इन शहरों से अयोध्या के लिए 1000 से अधिक ट्रेन चलाने की है तैयारी
Special Trains for Ayodhya: अयोध्या में बन रहे विशाल राम मंदिर के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए 1000 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाली है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Special Trains for Ayodhya: अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन अगले महीने यानी कि जनवरी 2024 में होना है. इसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या आने वाले हैं. पैसेंजर्स की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अलग-अलग जोन से करीब 1000 से अधिक ट्रेनों को चलाने वाली है. इसी कड़ी में अंबाला डिवीजन ने बताया कि अमृतसर, बठिंडा और चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है.
अंबाला मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मंदीप भाटिया ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है, जहां 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा होनी है. ज्यादातर लोग रेलवे से यात्रा करना पसंद करते हैं, जिसके लिए रेलवे ने उन्होंने अपनी तैयारी भी कर ली है.
जल्द जारी होगा स्पेशल ट्रेनों को शेड्यूल
भाटिया ने बताया, "अयोध्या के लिए अमृतसर, बठिंडा और चंडीगढ़ से विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. वहीं पैसेंजर्स की भीड़ को कंट्रोल में रखने के लिए टिकटों के लिए अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जा सकते हैं."
TRENDING NOW
टिकटों के लिए नए काउंटर स्थापित करने के बारे में डीआरएम भाटिया ने कहा कि हालांकि 80 फीसदी लोगों का रुझान ई-टिकटिंग की ओर है, जिसमें लोगों को घर बैठे सुविधा मिलती है, लेकिन जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाली पैसेंजर्स की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू सहित विभिन्न क्षेत्रों और शहरों से इसे जोड़ा जा रहा है.
IRCTC भी तैयारियों में जुटा
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) भी इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए कमर कस रहा है.
06:33 PM IST