Navratna PSU Stock रेस लगाने के लिए तैयार, इस हफ्ते 16% उछला; जानें कहां तक जाएगा भाव
Navratna PSU Stocks to BUY: नवरत्न कंपनी Engineers India के शेयर में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. इस हफ्ते शेयर में 16% फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जानिए शॉर्ट टर्म में यह कहां तक पहुंचेगा.
Navratna PSU Stocks to BUY: नवरत्न कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. इस हफ्ते शेयर में करीब 16% की मजबूती दर्ज की गई और अभी यह स्टॉक 236 रुपए (Engineers India Share Price) के स्तर पर है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों से लगातार मजबूती के साथ बंद हो रहा है और वॉल्यूम कई गुना बढ़ा है जो अपट्रेंड को जारी रखने में मदद करेगा. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
Engineers India Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने Engineers India के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 235 - 239 रुपए के रेंज में खरीदना है. 265 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 274 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 2 फरवरी को इस स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था.
Engineers India Share Price History
इस हफ्ते शेयर में करीब 16 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 237 रुपए के स्तर पर है. दो हफ्ते में 8.5 फीसदी, एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में करीब 2 फीसदी, इस साल अब तक 30 फीसदी, छह महीने में 100 फीसदी और 1 साल में 185 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या करती है Engineers India?
TRENDING NOW
यह देश की लीडिंग कंसल्टेंसी एंड EPC कंपनी है जिसे Navratna का स्टेटस मिला हुआ है. यह मुख्य रूप से ऑयल एंड गैस सेक्टर और पेट्रोकेमिकल्स के लिए इंजीनियरिंग सर्विसेज देती है. इसके अलावा यह मेटलर्जी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बायो फ्यूल एंड ग्रीन हाइड्रोजन सेगमेंट के लिए भी काम करती है. भारत के अलावा इसका कारोबार मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और साउथ एंड सेंट्रल एशिया में भी फैला हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:31 PM IST