रेलवे ने होली के लिए घोषित कि विशेष MEMU ट्रेन, त्योहार पर घर जाना होगा आसान
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच विशेष MEMU रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी 20 मार्च से 23 मार्च के बीच चलाई जाएगी.
रेलवे ने होली पर गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच विशेष ट्रेन चलानो की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने होली पर गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच विशेष ट्रेन चलानो की घोषणा की (फाइल फोटो)
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच विशेष MEMU रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी 20 मार्च से 23 मार्च के बीच चलाई जाएगी.
यह होगा इस गाड़ी का शिड्यूल
गाजियाबाद से अलीगढ़ को चलने वाली MEMU स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 10.55 बजे चेलगी. यह गाड़ी दोपहर 1.15 बजे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में अलीगढ़ से यह रेलगाड़ी दोपहर 1.25 बजे चलेगी और शाम 3.40 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी रेलगाड़ी
रास्ते में यह रेलगाड़ी मारीपत, दादरी, बुडाकी हॉल्ट, अजायबपुर, दनकौर, चोला, गंगरौल, सिकंदरपुर, खुजा, कमलपुर, दनवार, सोमना, कुलवा व मेहरावल रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
TRENDING NOW
मुम्बई से वाराणसी के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने वाराणसी तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई के बीच होली स्पेशल रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 01067/02068 को चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी कुल दो फेरे लगाएगी.
यहां जानिए इस गाड़ी का शिड्यूल
रेलगाड़ी संख्या 01067 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-वाराणसी होली स्पेशल दिनांक 19.03.2019 को मुम्बई से सुबह 05.10 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 12.00 बजे वाराणसी पहुँचेगी.
वापसी में ये होगा शिड्यूल
वापसी में 02068 वाराणसी- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई होली स्पेशल दिनांक 20.03.2019 को वाराणसी से दोपहर 01.55 बजे चल कर अगले दिन शाम 04.20 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई पहुँचेगी.
रास्ते में यहां रुकेगी ये गाड़ी
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी में दो वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, पाँच सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल-सह सामानयान के डिब्बे हैं. यह रेलगाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण इगतपुरी, नासिक, मनमाड, कटनी, सतना, माणिकपुर भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, तथा इलाहाबाद छियोकी जं0 स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी.
इलाहाबाद जाने वालों के लिए विशेष ट्रेन
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए इलाहाबाद से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए विशेष गाड़ी की घोषणा की गई है. यह गाड़ी 23 व 24 मार्च को शाम 8.30 बजे से चलाई जाएगी. अगले दिन सुबह यह रेलगाड़ी 06 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 04118 नम्बर से 24 व 25 मार्च को सुबह 09 बजे चलेगी. उसी दिन शाम 7.20 बजे यह रेलगाड़ी इलाहाबाद पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये स्पेशल
इलाहाबाद - आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रास्ते में इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से चलने के बाद फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, गाजियाबाद व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इस रेलगाड़ी में कुल 06 जनरल डिब्बे, 12 स्लीपर डिब्बे और 01 सेकेंड एसी का डिब्बा है.
09:37 AM IST