Indian Railways ने प्लेटफार्म टिकट बेचकर कमाए 139 करोड़ रुपये, विज्ञापन से भी हुई जमकर कमाई
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि भारतीय रेलवे ने 2018-19 के दौरान प्लेटफार्म टिकट बेचकर 139.20 करोड़ रुपये की कमाई की है.
रेलवे प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये है (फोटो- पीटीआई).
रेलवे प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये है (फोटो- पीटीआई).
भारतीय रेलवे यात्री किराए को न बढ़ाकर कमाई के दूसरे तरीकों पर जोर दे रहा है. रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल ने बताया है कि भारतीय रेलवे ने 2018-19 के दौरान प्लेटफार्म टिकट बेचकर 139.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा 230.47 करोड़ रुपये विज्ञापन और रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के जरिए कमाए गए. पीयूष गोयल ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि रेलवे किराए के अलावा कमाई के दूसरे तरीकों पर जोर दे रहा है. ताकि यात्रियों पर भार न पड़े और रेलवे की आमदनी में बढ़ोतरी भी हो.
उन्होंने बताया कि ट्रैक इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट के लिए रेलवे को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर का लोन मिला है. पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे अधिक आमदनी पाने की कोशिश कर रहा है. इस बारे में उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रेलवे ने मोबाइल एसेट, विज्ञापन, रेल डिस्प्ले नेटवर्क और कॉन्टेंट ऑन डिमांड जैसे गैर-किराया माध्यमों से आमदनी बढ़ाने की नीति अपनाई है.
लाइव टीवी देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे के आधुनिकीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने रेलवे के लिए 132 अरब डॉलर का पांच वर्षीय कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रोग्राम बनाया है. इस योजना के तहत रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन, नेटवर्क विस्तार और सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, स्टेशन रीडेवलपमेंट और रोलिंग स्टॉक्स की खरीद पर भी जोर देगी.
06:34 PM IST