रेलवे के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर रेलवे बोर्ड ने दिया ये बड़ा आदेश
Railway Employees Transfer: रेलवे बोर्ड ने रेलवे में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सभी जोन को लेटर लिखकर जीवनसाथी के साथ तैनाती वाले अनुरोधों को जल्दी निपटाने के लिए कहा है.
(Source: Unsplash)
(Source: Unsplash)
Railway Employees Transfer: भारतीय रेलवे में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि अपने जीवनसाथी की तैनाती वाले स्थानों पर तबादला करने से जुड़े कर्मचारियो के अनुरोधों को शीघ्रता से निपटाएं. 17 अगस्त को 15 जोन के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारियों को पत्र तब भेजा गया जब बोर्ड को रेलवे कर्मचारियों और उनके संघों से निर्धारित नीति के बावजूद पति या पत्नी की तैनाती वाले स्थानों पर तबादला करने के कर्मचारियों के अनुरोध पर अमल करने में देरी की गई या फिर अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया गया.
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल अधिकारियो को जो लेटर भेजा है, उसमें कहा गया है कि , "यह अनुरोध किया जाता है कि ऐसे सभी लंबित अनुरोधों की जांच की जाए और निर्धारित नीति के अनुसार उनका निपटारा किया जाए."
लंबे समय तक रोके न जाएं एप्लिकेशन
रेलवे बोर्ड का मानना है कि मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) की डिजिटलीकरण प्रक्रिया के बाद ऐसे अनुरोध लंबे समय तक लंबित नहीं रहने चाहिए.
महिलाओं की बढ़ेगी भागीदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दो मार्च, 2010 को रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने केंद्र सरकार की नौकरियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता के मद्देनजर पति और पत्नी की एक ही स्थान पर तैनाती को लेकर अपनी नीति में राहत दी थी. इस नीति में विभिन्न कामकाजी परिस्थितियों जैसे पति और पत्नी की वरिष्ठता की स्थिति, रोजगार की स्थिति जहां पति या पत्नी में से कोई एक अन्य केंद्रीय सेवा से संबंधित हो सकता है आदि को ध्यान में रखकर स्थानांतरण विकल्प सुझाए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 PM IST