रेल कर्मचारियों की सैलरी को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, भत्तों के लिए करना पड़ सकता है कुछ इंतजार
भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों को मार्च 2020 महीने की सैलरी में सिर्फ बेसिक सैलरी (Basic Salary), डीए ( DA), ट्रांस्पोर्ट अलाउंस ( Transport Allowance) और एचआरए (HRA) देने का ऐलान किया है. ओवर टाइम, ट्रैवेलिंग अलाउंस, नाइट डयूटी और नेशनल हॉलीडे अलाउंस अप्रैल 2020 की सैलरी में दिया जाएगा.
रेल कर्मचारियों की सैलरी को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
रेल कर्मचारियों की सैलरी को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों को मार्च 2020 महीने की सैलरी में सिर्फ बेसिक सैलरी (Basic Salary), डीए ( DA), ट्रांस्पोर्ट अलाउंस ( Transport Allowance) और एचआरए (HRA) देने का ऐलान किया है. ओवर टाइम, ट्रैवेलिंग अलाउंस, नाइट डयूटी और नेशनल हॉलीडे अलाउंस अप्रैल 2020 की सैलरी में दिया जाएगा.
अप्रैल में मिलेंगे ये भत्ते
दरअसल ओवर टाइम अलाउंस (Overtime Allowance), ट्रैवेलिंग अलाउंस (Traveling Allowance), नाइट डयूटी (Night Duty)और नेशनल हॉलीडे अलाउंस (National Holiday Allowance) जैसे भत्तों के लिए कर्मचारियों को बिल बना कर जमा करना होता है. इन बिलों के आधार पर अकाउंट सेक्शन को भुगतान के लिए चेक भेजा जाता है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मार्च 2020 में न ही कोई बिल और न ही कोई चेक आगे भेजने का फैसला लिया गया है. ये सभी बिल और चेक अप्रैल 2020 में प्रॉसेस किए जाएगा. दरअसल रेलवे ने इन बिलों और चेक को प्रोसेस करने वाले कर्मचारियों की संख्या में भी कमी की है.
रेलवे ने घटाई कर्मचारियों की संख्या
रेलवे ने स्टेशनों और कार्यालय में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की कमी की है. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है.अरेलवे ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से निपटने के लिए ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है. साथ ही यात्रियों के लिए रिफंड नियमों में छूट देते हुए 21 जून तक रिफंड देने की बात कही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे ने बंद किए रिजर्वेशन काउंटर
रेलवे ने अपने रिजर्वेशन काउंटरों को बंद करने का फैसला लिया है. रेलवे ने जोन को अधिकार दिए हैं कि बहुत जरूरी होने पर कुछ टिकट काउंटर खोल सकते हैं. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए irctc की वेबसाइट irctc.co.in के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. रेलवे के नियमों कें मुताबिक यात्री अगले तीन महीने के लिए एडवांस टिकट बुक कर सकते हैं.
03:44 PM IST