कोयले की सप्लाई के लिए जारी है ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला, 24 मई तक रद्द हुईं 40 ट्रेनें, 1081 ट्रिप भी हुए कम
Power crisis: थर्मल पावर प्लांट में कमी से निपटने के लिए और देश भर में कोयला रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने के लिए सरकार ने कई यात्री ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है.
आपको बता दें कि ट्रेनों की कुल 1081 ट्रिप और सर्विसेज रद्द हुई हैं. (PTI Photo)
आपको बता दें कि ट्रेनों की कुल 1081 ट्रिप और सर्विसेज रद्द हुई हैं. (PTI Photo)
Power crisis: देश में कोयले की कमी की वजह से ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला जारी है. 24 मई तक और 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 1081 ट्रिप भी कम कर दिए गए हैं. कोयला की ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. वहीं उत्तर रेलवे की दो जोड़ी ट्रेन 8 मई से फिर शुरू की जाएंगी. कोयले की सप्लाई के लिए विभिन्न जोन में ट्रेनों को रद्द किया गया है.
- कोयला ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) May 5, 2022
रेलवे ने 24 मई तक रद्द की 40 ट्रेनें,
- 1081 फेरे भी घटाए
- उत्तर रेलवे की दो जोड़ी ट्रेन 8 मई से पुनः चालू की जाएंगी#CoalShortage #PowerDemand #PowerCrisis #PowerPlants#Coal #Power #electricity @ZeeBusiness @RailMinIndia pic.twitter.com/vQD5OqG9nq
40 ट्रेनें कैंसिल, 1081 फेरे घटाए गए
थर्मल पावर प्लांट में कमी से निपटने और देश भर में कोयला रेक की आवाजाही को प्राथमिकता देने के लिए सरकार ने कई यात्री ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. एसईसीआर में 11 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है. वहीं कुल 8 जोड़ी पैसेंजर्स ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. जबकि उत्तर रेलवे की बात करें तो यहां कुल 499 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं कुल 582 पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द की गईं हैं. अब तक 40 ट्रेनें रद्द और 1081 फेरे घटाए गए हैं. 24 मई तक ट्रिप और ट्रेन रद्द रहेंगी, जिससे प्रयोरिटी पर कोयला पहुंचाया जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की डिमांड
देश में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है और इस कारण अप्रैल के महीने से ही बिजली की मांग बहुत बढ़ी हुई है. बिजली की मांग बढ़ने से कोयले की खपत भी बढ़ गई है. यही वजह हैं कि अब पावर प्लांट्स के पास कुछ ही दिनों का कोयला रह गया है, इसकी वजह से लोगों को बिजली संकट की आशंक सता रही है. इस स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने अपनी ओर पूरा सहयोग देने का प्रयास शुरू कर दिया है. देश में कोयले की ढुलाई का काम सबसे अधिक रेलवे द्वारा ही किया जाता है.
06:48 PM IST