यूपी में आज से बढ़ेगी बिजली कटौती! पावर प्लांट्स को 30% कम हो सकती है कोयला सप्लाई
Power Crisis in UP: मंगलवार से यूपी के पावर प्लान्ट को 30 फीसदी कम कोयला मिल सकता है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय अल्टीमेटम के बाद भी उत्पादन निगम ने कोयले को लेकर न कोई टेंडर जारी नहीं किया, न ही कोई फैसला किया.
(Representational Image)
(Representational Image)
Power Crisis in UP: भीषण गर्मी की मार के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों को अब बिजली कटौती की समस्या से भी ज्यादा जूझना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 7 जून से यूपी में बिजली कटौती में इजाफा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार से यूपी के पावर प्लान्ट को 30 फीसदी कम कोयला मिल सकता है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय अल्टीमेटम के बाद भी उत्पादन निगम ने कोयले को लेकर न कोई टेंडर जारी नहीं किया, न ही कोई फैसला किया.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर 10 फीसदी विदेशी कोयला नहीं खरीदा गया, तो 7 जून से कोयले के अलॉटमेंट का महज 70 फीसदी ही दिया जाएगा. इसके बाद भी अब खरीद नहीं होती है, तो 5 जून से मिलेगा केवल 60 फीसदी कोयला की सप्लाई उत्तर प्रदेश के पावर प्लांट्स को की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
3 करोड़ बिजली कंज्यूमर
TRENDING NOW
दरअसल, विदेशी कोयले का आयात ब्लेंडिंग के लिए किया जाता है. मंत्रालय का कहना है कि ऐसे में घरेलू कोल की सप्लाई उन्हीं उत्पादन निगम की सुनिश्चित की जााएगी, जिन्होंने ब्लेंडिंग शुरू कर दी है. बता दें, प्रदेश में करीब 3 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं, जिनका कुल बिजली लोड 6.60 करोड़ किलोवॉट है. वहीं, 132 केवी सब-स्टेशनों की कुल क्षमता 5.21 करोड़ किलोवॉट है.
07:03 AM IST