IRCTC News: दक्षिण रेलवे फिर शुरू कर रहा है उदय एक्सप्रेस डबल डेकर ट्रेन, इन शहरों के यात्रियों को होगी सुविधा
IRCTC Latest News: दक्षिण रेलवे ने कहा है कि वह उदय (Utkrisht Double-Decker Air Conditioned Yatri) एक्सप्रेस फिर शुरू कर रहा है. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. इस महीने के अंत तक कोयंबटूर और बेंगलुरु के बीच यह ट्रेन शुरू हो जाएगी.
उदय डबल डेकर एक्सप्रेस के लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुका है. (फोटो: पीटीआई)
उदय डबल डेकर एक्सप्रेस के लिए रिजर्वेशन शुरू हो चुका है. (फोटो: पीटीआई)
IRCTC Latest News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना के मामले कम होने के साथ ही रेलवे फिर से कई ट्रेनें शुरू कर रहा है. वहीं कोयंबटूर और बेंगलुरु के पैसेंजर्स के लिए भी एलान किया गया है. दक्षिण रेलवे ने कहा कि वह उदय (Utkrisht Double-Decker Air-Conditioned Yatri) एक्सप्रेस फिर शुरू कर रहा है.
इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. इस महीने के अंत तक कोयंबटूर और बेंगलुरु के बीच यह ट्रेन शुरू हो जाएगी. 31 मार्च से इसे फिर से चलाया जाएगा. वहीं उदय डबल डेकर एक्सप्रेस के लिए एडवांस रिजर्वेशन भी पिछले दिनों शुरू हो चुका है.
उदय एक्सप्रेस में हैं कई सुविधाएं
पैसेंजर्स की आरामदायक यात्रा के लिए उदय एक्सप्रेस में कई नई सुविधाएं हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, वाई-फाई, जीपीएस बेस्ड पैसेंजर्स इंफॉर्मेशन सिस्टम हैं. इसके अलावा ट्रेन यात्रियों के लिए एक विशेष भोजन क्षेत्र (Dining area) और फूड वेंडिंग मशीन भी है. रेलवे ने कहा है कि इसमें 7 एसी डबल डेकर कोच होंगे. जिसमें 2-सेकंड क्लास चेयर कार, 1-सेकंड क्लास कम लगेज / ब्रेक और 1 लगेज ब्रेक और जनरेटर कार शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
31 मार्च से फिर शुरू हो रही है ट्रेन
रेलवे द्वारा शेयर की गई टाइम टेबल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 22666 कोयंबटूर जंक्शन से 05.45 बजे केएसआर बेंगलुरु के लिए रवाना होगी. वहीं उसी दिन यह 12.40 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 22665 उदय एक्सप्रेस केएसआर बेंगलुरु से 14.15 बजे कोयंबटूर के लिए रवाना होगी. उसी दिन यह 21.00 बजे कोयंबटूर जंक्शन पहुंचेगी. 31 मार्च से इसकी शुरुआत हो रही है. वहीं बुधवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. कोयंबटूर उत्तर में इसका अतिरिक्त स्टॉपेज रहेगा.
10 प्रमुख डबल डेकर ट्रेनें
लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस
चेन्नई - बेंगलुरू डबल डेकर एक्सप्रेस
लखनऊ जंक्शन - आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर एक्सप्रेस
जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
विशाखापत्तनम - तिरुपति डबल डेकर एक्सप्रेस
भोपाल - इंदौर एसी डबल डेकर इंटरसिटी एक्सप्रेस
गुंटूर - काचीगुडा एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
मुंबई - सूरत फ्लाइंग रानी डबल डेकर एक्सप्रेस
काचीगुडा - तिरुपति डबल डेकर एक्सप्रेस
दक्षिण रेलवे ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
03:51 PM IST