IRCTC तीर्थ यात्रा के लिए लाया आकर्षक पैकेज, बेहद कम है कीमत
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC की ओर से तीर्थ यात्रा के लिए एक आकर्षक पैकेज लांच किया गया है. इस टूर पैकेज का नाम PUNYA TEERTH YATRA (SZBD379) रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 20.03.2020 से 29.03.20 तक यात्रा करायी जाएगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC की ओर से तीर्थ यात्रा के लिए एक आकर्षक पैकेज लांच किया गया है. इस टूर पैकेज का नाम PUNYA TEERTH YATRA (SZBD379) रखा गया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 20.03.2020 से 29.03.20 तक यात्रा करायी जाएगी.
इन जगहों पर ले जाया जाएगा
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को पुरी (Puri) - कोणार्क (Konark) - कोलकाता (Kolkata) - गया (Gaya) - वाराणसी (Varanasi) और इलाहाबाद (Allahabad) की यात्रा करायी जाएगी. इस ट्रेन की यात्रा 20.03.2020 को मदुरै (Madurai) से रात 00:05 बजे शुरू होगी. इस टूर पैकेज को Bharat Darshan Special Tourist Train के तहत चलाया जाएगा.
ये होगा इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC ने PUNYA TEERTH YATRA (SZBD379) टूर पैकेज का कराया एक यात्री के लिए 9,450 रुपये रखा गया है. 05 साल से अधिक आयु के बच्चे को भी यही किराया देना होगा. इस ट्रेन में मदुरै (Madurai), डिंडीगुल (Dindigul), करूर (Karur), इरोड (Erode), सेलम (Salem), व्हाइट फील्ट (Whitefield), पेरम्बूर (Perambur) और विजयवाडा (Vijayawada) से बोर्डिंग की जा सकेगी.
इन बातों का रखें ध्यान
रेलवे की ओर से तीर्थ यात्रा के लिए जो टूर पैकेज दिया गया है इसमें यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी.
श्रद्धालुओं को रात में धर्मशाला, हॉल या डॉर्मेट्री में रुकवाया जाएगा.
यात्रा के दौरान यात्रियों को एक दिन में एक लीटर पानी की बोतल, सुबह की चाय, कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा.
ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ट्रेन में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे.
इन सेवाओं के लिए देने होंगे पैसे
यात्रियों को अगर लॉंड्री या दवाओं की जरूरत रास्ते में पड़ती है तो उसे इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे.
किसी मंदिर में जाने के लिए कोई फीसद लगाई जा रही हो तो वो भी चुकानी होगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Mar 17, 2020
06:30 AM IST
06:30 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़