Indian Railways: एयरपोर्ट जैसे बनाए जाएंगे ये 16 रेलवे स्टेशन, रीडेवलेपमेंट के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा रेलवे
Indian Railways: भारतीय रेलवे, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल समेत कुल 16 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास (Redevelopment) के लिए अगले दो महीनों में बोलियां आमंत्रित करेगा.
Indian Railways: एयरपोर्ट जैसे बनाए जाएंगे ये 16 रेलवे स्टेशन, रीडेवलेपमेंट के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा रेलवे (Ministry of Railways)
Indian Railways: एयरपोर्ट जैसे बनाए जाएंगे ये 16 रेलवे स्टेशन, रीडेवलेपमेंट के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा रेलवे (Ministry of Railways)
Indian Railways: भारतीय रेलवे, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल समेत कुल 16 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास (Redevelopment) के लिए अगले दो महीनों में बोलियां आमंत्रित करेगा. सूत्रों ने शुक्रवार को ये जानकारी देते हुए कहा कि पुनर्विकास किए जाने वाले अन्य रेलवे स्टेशनों में तांबरम, विजयवाड़ा, दादर, कल्याण, ठाणे, अंधेरी, कोयंबटूर जंक्शन, पुणे, बेंगलुरु सिटी, वडोदरा, भोपाल, चेन्नई सेंट्रल, हजरत निजामुद्दीन और अवादी रेलवे स्टेशन शामिल हैं. भारतीय रेलवे की योजना के अनुसार इन सभी रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास के लिए इसी वित्त वर्ष में बोली लगाई जा सकती है. सूत्रों ने कहा कि यात्रियों के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन रेलवे स्टेशनों का अपग्रेड किया जाएगा.
देश के कुल 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की है योजना
सूत्रों के मुताबिक, निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मुद्रीकरण मॉडलों की जांच की जा रही है. पहले चरण में 50 लाख प्रतिदिन की संख्या वाले 199 स्टेशनों का पुनर्विकास करने की योजना है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि पुनर्विकसित स्टेशनों के डिजाइन में रिटेल बिक्री, कैफेटेरिया और मनोरंजक सुविधाओं के लिए स्थान का भी प्रावधान होगा. वैष्णव ने कहा था कि 47 स्टेशनों के लिए टेंडर निकल चुका है और 32 स्टेशनों पर काम चल रहा है.
10 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ इन 3 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
बताते चलें कि भारतीय रेल ने सरकार को नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का प्रस्ताव दिया था. रेलवे के इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अभी हाल ही में लगभग 10,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ मंजूरी दी थी. नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास का काम पूरा होने के बाद देश के ये तीनों रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी ज्यादा हाईटेक हो जाएंगे. बताते चलें कि नई दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास को साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाषा इनपुट्स के साथ
01:39 PM IST