रेलवे ने इस किराए पर दी बड़ी छूट, रेलवे को मिलेगी ज्यादा बुकिंग
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंदी से निपटने और आर्थिक गतिविधि को और तेज करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रेलवे की ओर से मालभाड़े की ढुलाई पर लिए जाने वाले किराए में रियायत देना शुरु किया गया है.
भारतीय रेलवे ने इस किराए में छूट देनी शुरू की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने इस किराए में छूट देनी शुरू की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंदी से निपटने और आर्थिक गतिविधि को और तेज करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रेलवे की ओर से मालभाड़े की ढुलाई पर लिए जाने वाले किराए में रियायत देना शुरु किया गया है. यह कदम अन्य परिवहन माध्यमों की तुलना में रेलवे को और आकर्षक बनाएगी.
मालभाड़े पर मिलेगी छूट
रेलवे ने ऑयरन व पेट्रोलियम को छोड़ अन्य सभी कमोडिटीज पर 01 अक्टूबर से 30 जून के बीच लगने वाले 15% बिजी सीजन चार्ज को समाप्त करने का फैसला लिया है. वहीं सभी कमोडिटीज पर मालभाड़ा घटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.
छोटी दूरी के लिए घटेगा भाड़ा
भारतीय रेलवे ने कंटेनर ट्रैफिक पर राउंड ट्रिप चार्ज लेने का ऐलान किया है. इससे छोटी दूरी के लिए मालढुलाई पर लगने वाले भाड़े में कमी आएगी. इससे रेलवे के जरिए मालढुलाई करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.
TRENDING NOW
आर्थिक गतिविधि बढाने के लिये रेलवे द्वारा मालभाड़े में रियायत देना शुरु किया गया है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 21, 2019
ऑयरन व पेट्रोलियम को छोड़ अन्य सभी कमोडिटीज पर 15% बिजी सीजन चार्ज समाप्त करने, व सभी कमोडिटीज पर मालभाड़ा घटाने जैसे अनेकों कदम उठाये गये हैं। देश की प्रगति हेतु रेलवे लगातार कदम उठाता रहेगा। pic.twitter.com/aZG2TkqqwN
किराए पर 25 फीसदी छूट
रेलवे ने खाली कंटेनर और बोगियों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए किराए में 25 फीसदी तक छूट का ऐलान किया है. उदाहरण के तौर पर किसी रूट पर अगर कंटेनर या बोगी खाली जा रही है और उसमें कोई माल भेजा जाता है तो उसपर 25 फीसदी तक किराया कम लगेगा. वहीं कंटेनर क्लास रेट और फ्रेट ऑल काइंड रेट में शामिल किया गया है.
04:47 PM IST