Exclusive: Wheels के लिए रेलवे जल्द जारी करेगा टेंडर, 5000 करोड़ रुपए की होगी वैल्यू
Exclusive: भारतीय रेल जल्द ही व्हील्स के लिए एक नया और बड़ा टेंडर निकाल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये टेंडर एक दम मेक इन इंडिया हो सकता है.
Exclusive: भारतीय रेल लगातार अपने कारोबार में विस्तार कर रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल से लेकर बुलेट ट्रेन के इंफ्रास्ट्रक्चर तक, भारतीय रेल (Indian Railway) लगातार विकास का काम कर रहा है. इसी सिलसिले में रेलवे जल्द ही एक बड़ा और नया टेंडर जारी कर सकता है. ये टेंडर व्हील्स यानी पहियों के लिए होगा. इस टेंडर की वैल्यू 5000 करोड़ रुपए आंकी गई है. सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, रेलवे जल्द ही एक नया टेंडर व्हील्स को लेकर जारी कर सकता है. बता दें कि रेलवे लगातार अपना रोलिंग स्टॉक और लोकोमोटिव स्टॉक को बढ़ा रहा है.
भारतीय रेल कर रही विस्तार
बता दें कि सरकार ने पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस और नई ट्रेनों के विस्तार का ऐलान पहले ही कर दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बड़ा और नया टेंडर जारी कर सकता है और ये टेंडर व्हील्स के लिए होगा. इस टेंडर के तहत रेलवे को 1 लाख पहियों की जरूरत होगी.
✨#ZBizExclusive | BHEL, टेक्समैको रेल के लिए अच्छी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2022
🔸Wheels के लिए रेल मंत्रालय का टेंडर🚉
🔸रेल मंत्रालय जल्द जारी करेगा Wheels के लिए टेंडर
🔸₹5000 करोड़ का हो सकता है टेंडर
जानिए पूरी खबर अंबरीश पांडे से...@pandeyambarish @deepdbhandari @RailMinIndia pic.twitter.com/HarmqvPRba
इस टेंडर की वैल्यू का आकलन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस टेंडर की कीमत का आकलन 5000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसके अलावा सरकार ये चाहती है कि ये टेंडर मेक इन इंडिया हो, यानी कि भारतीय कंपनियों की ओर से इसे बनाया जाए. इस टेंडर के जरिए हर साल 1 लाख पहियों की सप्लाई की जाएगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए को लेकर हुई थी परेशानी
पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए यूक्रेन से आने थे लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से नहीं आ पाए और इसी तरह दूसरी कंपनियां भी पहियों की सप्लाई नहीं कर पाई थी. ऐसे में सरकार चाहती है कि ऐसी कोई रुकावट आगे ना आए और रेलवे की जरूरत पूरी हो जाए, इसी को ध्यान में रखकर रेलवे जल्द ये टेंडर जारी कर सकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये टेंडर या तो कल या फिर अगले हफ्ते किसी भी दिन जारी हो सकता है. वित्त वर्ष 23 के लिए 5896 कोच और 1190 लोको का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य हर साल बढ़ाया जाएगा. आने वाले दिनों में इस तरह के और भी टेंडर देखने को मिल सकते हैं.
08:46 AM IST