होली पर मुंबई से यूपी, बिहार जाने के लिए नहीं मिल रही ट्रेन? रेलवे ने कर दिया आपके लिए कंफर्म बर्थ का इंतजाम
Holi Special Trains: अगर आप भी होली पर घर जाने के लिए मुंबई से यूपी और बिहार की ट्रेनों में कंफर्म बर्थ की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे 12 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Holi Special Trains: होली का त्योहार अब बस कुछ ही दिन में आने वाला है. ऐसे में लोग घर जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन में लगातार सीट की तलाश में हैं. अगर आपको अभी तक कंफर्म सीट नहीं मिली है, तो टेंशन की कोई बात नहीं है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 12 होली स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है.
रेलवे चला रही है ये स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने पहले 112 होली स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने की घोषणा की थी. अब त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए नीचे दिए गए विवरण के अनुसार अतिरिक्त 12 होली स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी:
सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी स्पेशल (2 ट्रिप्स)
01215 स्पेशल दिनांक 21.03.2024 को सीएसएमटी मुंबई से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. (1 ट्रिप)
01216 स्पेशल 22.03.2024 को दानापुर से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.50 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. ( 1 ट्रिप)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर होते हुए जाएगी. जिसमें गार्ड के ब्रेक वैन सहित 1 एसी-III टियर, 20 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगे हैं.
सीएसएमटी-गोरखपुर- सीएसएमटी स्पेशल (2 ट्रिप्स)
01083 स्पेशल 22.03.2024 को 22.35 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. (1 ट्रिप)
01084 स्पेशल 24.03.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. (1 ट्रिप)
ये ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती होते हुए जाएगी. जिसमें गार्ड के ब्रेक वैन सहित दो एसी-III टियर, 20 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगे हुए हैं.
पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (2 ट्रिप्स)
01471 स्पेशल 21.03.2024 को पुणे से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. (1 यात्रा)
01472 स्पेशल 22.03.2024 को 13.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी. (1 ट्रिप)
ये ट्रेन हडपसर(केवल 01471के लिए) , दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा होते हुए जाएगी, जिसमें गार्ड के ब्रेक वैन सहित 1 एसी-III टियर, 20 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगे हुए हैं.
पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (2ट्रिप्स)
01431 स्पेशल दिनांक 22.03.2024 को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. (1 ट्रिप)
01432 स्पेशल 23.03.2024 को 23.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी. (1 ट्रिप)
ये ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद होते हुए जाएगी. जिसमें गार्ड के ब्रेक वैन सहित 1 एसी-III टियर, 20 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच लगे हुए हैं.
पनवेल-छपरा-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप्स)
05194 स्पेशल शुक्रवार, दिनांक 22.03.2024 और 29.3.2024 को 21.40 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.50 बजे छपरा पहुंचेगी. (2 ट्रिप)
05193 स्पेशल गुरुवार, 21.03.2024 और 28.3.2024 को 15.20 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे पनवेल पहुंचेगी. (2 ट्रिप)
ये ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, गाज़ीपुर सिटी और बलिया होते हुए जाएगी. जिसमें 14 एसी-III टियर इकोनॉमी, 3 स्लीपर क्लास और 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जनरेटर कार शामिल है.
मध्य रेल से गुजरने वाली और नागपुर और बल्लारशाह स्टेशनों पर रुकने वाली विशेष ट्रेनें
05303 गोरखपुर-महबूबनगर रविवार दिनांक 24.3.2024 को सुबह 06.40 बजे नागपुर और 10.00 बजे बल्लारशाह पहुंचेगी.
05051 छपरा-सिकंदराबाद रविवार दिनांक 31.3.2024 को सुबह 06.40 बजे नागपुर और 10.00 बजे बल्लारशाह पहुंचेगी.
05304 महबूबनगर-गोरखपुर मंगलवार 26.3.2024 को 03.15 बजे बल्लारशाह और 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
05052 सिकंदराबाद-छपरा मंगलवार 2.4.2024 को 03.15 बजे बल्लारशाह और 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
09:31 AM IST