Railway का इन यात्रियों को बड़ा तोहफा, इनके लिए ट्रेन में पहले से सीट होगी रिजर्व
भारतीय रेलवे ने महिला यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में महिला श्रेणी के तहत सीटों का कोटा बढ़ा दिया है. रेलवे बोर्ड के नए निर्देशों के अनुसार महिला कोटे के तहत आरक्षित सीटों की संख्या को 04 से बढ़ा कर 06 कर दिया है.
भारतीय रेलवे ने इन यात्रियों को दी विशेष सुविधा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने इन यात्रियों को दी विशेष सुविधा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने महिला यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में महिला श्रेणी के तहत सीटों का कोटा बढ़ा दिया है. रेलवे बोर्ड के नए निर्देशों के अनुसार महिला कोटे के तहत आरक्षित सीटों की संख्या को 04 से बढ़ा कर छह कर दिया है. इस संबंध में सभी जोनल रेलवे को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं. नए निर्देशों के तहत मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में महिलाओं के लिए 6 स्लीपर क्लास बर्थ आरक्षित होंगी. वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों में 3 AC श्रेणी में 6 सीटें आरक्षित होंगी.
इस श्रेणी में भी बढ़ी सीटें
राजधानी, दुरंतो और वातानुकूलित ट्रेनों में भी महिला कोटे में 6 बर्थ का कोटा बढ़ा दिया गया है. सीनियर सिटीजन, 45 साल से ऊपर वाली महिला, प्रेग्नेंट महिला, या फिर अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को इस स्कीम का लाभ मिलेगा. इससे पहले राजधानी दुरंतो में प्रत्येक कोच में 4 सीट कंबाइंड कैटेगरी में रिजर्व होता था. कम्बाइंड कैटेगिरी में सीनियर सिटीजन व प्रेगनेंट वूमेन शामिल होती हैं.
TRENDING NOW
वरिष्ठ नागरिकों व महिला यात्रियों को मिलेगी लोअर बर्थ
रेलवे की ओर से जारी की गई नई व्यवस्था के तहत ऐसी सभी ट्रेनें जिनमें स्लीपर बर्थ हो वहां हर स्लीपर डिब्बे में 06 लोअर सीटें व 3AC श्रेणी के डिब्बे में 03 नीचे की सीटें वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. महिलाओं में भी 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं या प्रेगनेंट महिलाओं को इन सीटों के लिए प्राथमिक्ता दी जाएगी. राजधानी व दुरंतो जैसी पूरी तरह से एसी रेलगाड़ियों में भी महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 04 नीचे की सीटें आरक्षित होंगी. पहले इन गाड़ियों मों वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए सिर्फ 3 सीटें आरक्षित थीं.
09:04 AM IST