देश के लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, दी कई सारी रियायतें
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक सभी यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. लेकिन देश के सभी हिस्सों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं. रेलवे ने हालात को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. हालात को देखते हुए रेलवे ने माल और पार्सल के लिये वारफेज और डेमोरेज चार्ज को आधा कर दिया गया है. साथ ही माल और कन्टेनर यातायात के सम्बन्ध में वर्तमान रियायती दरों को 30 अप्रैल,2020 तक बढ़ा दिया गया है.
भारतीय रेलवे ने देश भर में जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने देश भर में जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक सभी यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. लेकिन देश के सभी हिस्सों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं. रेलवे ने हालात को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. हालात को देखते हुए रेलवे ने माल और पार्सल के लिये वारफेज और डेमोरेज चार्ज को आधा कर दिया गया है. साथ ही माल और कन्टेनर यातायात के सम्बन्ध में वर्तमान रियायती दरों को 30 अप्रैल,2020 तक बढ़ा दिया गया है. देश के सभी राज्यों में लाकडाउन की स्थिति में भारतीय रेल के कर्मचारी देश भर में गुड्स शेड, स्टेशनों और कन्ट्रोल आफिस में चैबीस घंटे कार्य कर रहे हैं जिससे कि देश में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनी रहे.
रेलवे ने दी कई रियायतें
24 मार्च,2020 से 30 अप्रैल,2020 तक खाली कन्टेनर और खाली वैगन के हाउलेज पर कोई चार्ज नही लिया जायेगा. वैगनों में माल के लोड़िंग/अनलोडिंग के साथ ही रेलवे परिसर से कन्साइनमेंट हटाने के फ्री समय को दोगुना कर दिया गया है. आवष्यक सामान की ढुलाई के लिये चलाई जा रही मालगाड़ियों को बिना किसी रुकावट के चलाया जा सके इसके लिए रेल मंत्रालय लगातार मानिटरिंग कर रहा है. रेलवे बोर्ड में इमरजेन्सी फ्रेट कन्ट्रोल कार्य कर रहा है जहाँ वरिष्ठ रेल अधिकारी इस पर निगरानी बनाये हुये हैं. मालगाड़ियों के संचलन, लाइन स्टाफ, अनुरक्षण स्टाफ, सुरक्षा बल के जवाने तथा चिकित्साकर्मी चैबीस घंटे कार्य कर रहे हैं.
मालगाड़ियों के जरिए हो रही है जरूरी सामान की ढुलाई
द्व23 मार्च,2020 को 474 रेकों में जरूरत का सामान जैसे खाद्यान्न, नमक, खाद्य तेल, दूध, चीनी, फल, सब्जी, प्याज, कोयला एवं पेट्रोलियम उत्पादों की ढुलाई की गई. भारतीय रेल पर कुल 891 रेक जिसमें आवष्यक सामग्री सहित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जैसे- 121 रेक आयरन अयस्क, 48 रेक स्टील, 25 रेक सीमेंट, 28 रेक फर्टिलाइजर, कन्टेनर के 106 रेक लोड किये गये.
TRENDING NOW
रेलवे ने कहा कोरोना वायरस महामारी को गंभीरता से लें
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों और आम नागरिकों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को गंभीरता से लेने की अपील की है. रेलवे ने हालात की गंभीरता को बताने के लिए ट्वीट करके कहा है कि भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी, ऐसे में अगर देशभर में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है आपको हालात की गंभीरता को समझना चाहिए. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि घर में ही रहें और कोरोना वारस की महामारी से लड़ने में देश की मदद करें.
02:42 PM IST